Columbus

BFI Cup 2025: अंकुशिता बोरो और अरुंधति चौधरी ने जीता स्वर्ण, विश्वनाथ और हुसामुद्दीन की फाइनल में एंट्री

BFI Cup 2025: अंकुशिता बोरो और अरुंधति चौधरी ने जीता स्वर्ण, विश्वनाथ और हुसामुद्दीन की फाइनल में एंट्री

भारत में आयोजित पहले बीएफआई कप (BFI Cup 2025) में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में पूर्व युथ विश्व चैंपियन अंकुशिता बोरो और सेना की स्टार बॉक्सर अरुंधति चौधरी ने अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का परचम ऊंचा किया। व

स्पोर्ट्स न्यूज़: पूर्व युथ विश्व चैंपियन अंकुशिता बोरो और अरुंधति चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले बीएफआई कप में सोमवार को स्वर्ण पदक अपने नाम किए। दोनों ने महिला वर्ग के फाइनल में दमदार खेल दिखाया और खिताब जीतने में सफल रहीं। अंकुशिता बोरो, जो असम की हैं, ने 60-65 किग्रा वर्ग के फाइनल में राजस्थान की पार्थवी ग्रेवाल को 3-2 से हराया। वहीं, सेना की अरुंधति चौधरी ने 65-70 किग्रा वर्ग के फाइनल में एआईपी की स्नेहा को 5-0 से मात दी। इस शानदार जीत के साथ दोनों खिलाड़ी अपनी क्षमताओं का लोहा मनवा चुकी हैं।

महिला वर्ग में भारतीय मुक्केबाजों का दबदबा

असम की अंकुशिता बोरो ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने 60-65 किग्रा वर्ग के फाइनल में राजस्थान की पार्थवी ग्रेवाल को करीबी मुकाबले में 3-2 से हराया। यह जीत अंकुशिता के करियर का एक और सुनहरा अध्याय बन गई। वहीं, सेना की अरुंधति चौधरी ने पूरी तरह एकतरफा मुकाबले में एआईपी (AIP) की स्नेहा को 65-70 किग्रा वर्ग के फाइनल में 5-0 से हराया। उनकी आक्रामक मुक्केबाजी और सटीक पंचिंग ने उन्हें प्रतियोगिता की सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में शामिल कर दिया।

  • विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता परवीन हुड्डा ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) का प्रतिनिधित्व करते हुए 57-60 किग्रा वर्ग में हरियाणा की प्रिया को 3-2 से मात दी। अन्य मुकाबलों में भी रोमांच देखने को मिला —
  • निवेदिता कार्की (उत्तराखंड) ने विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता रेलवे की मंजू रानी को 3-2 से हराकर 45-48 किग्रा वर्ग का खिताब जीता।
  • भावना शर्मा (रेलवे) ने अपनी ही टीम की सविता को 48-51 किग्रा वर्ग में 5-0 से हराया।
  • खुशी जाधव (महाराष्ट्र) ने एआईपी की दिव्या पवार को 3-2 से मात देकर 51-54 किग्रा वर्ग में जीत हासिल की।
  • विनाक्षी धोता (हिमाचल प्रदेश) ने एआईपी की मुस्कान को 5-0 से हराकर 54-57 किग्रा वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
  • मोनिका (SAI) ने 70-75 किग्रा वर्ग में हरियाणा की निशु को मात दी।
  • बबीता बिष्ट (AIP) ने 75-80 किग्रा वर्ग में पंजाब की कोमल को 3-2 से हराया।
  • SAI की रितिका ने एआईपी की शिवानी तोमर को 80-85 किग्रा वर्ग में 5-0 से पराजित किया।

इस तरह महिला वर्ग में भारत की उभरती मुक्केबाजों ने अपने प्रदर्शन से दर्शाया कि देश में बॉक्सिंग का भविष्य बेहद उज्ज्वल है।

पुरुष वर्ग: विश्वनाथ और हुसामुद्दीन की फाइनल में एंट्री

पुरुष वर्ग में सेना के एस. विश्वनाथ ने गोपी मिश्रा को 5-0 से हराकर 47-50 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाई। वहीं, एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल को 50-55 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में आशीष से 1-4 की हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने रेलवे के मितेश देसवाल को 55-60 किग्रा वर्ग में 5-0 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

Leave a comment