Pune

चीन से आए पार्ट्स के साथ भारत में शुरू हुआ iPhone 17 का ट्रायल! अगस्त में होगी बड़ी असेंबली

चीन से आए पार्ट्स के साथ भारत में शुरू हुआ iPhone 17 का ट्रायल! अगस्त में होगी बड़ी असेंबली

भारत में iPhone 17 का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। इसको लेकर तैयारियां जून महीने से ही चल रही थीं। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन से डिस्प्ले असेंबली, मैकेनिकल हाउसिंग, रीयर कैमरा मॉड्यूल और कवर ग्लास जैसे जरूरी पार्ट्स जून में ही भारत आने लगे थे। इससे साफ संकेत मिलता है कि भारत में फॉक्सकॉन ने पहले ही आईफोन असेंबली की दिशा में काम शुरू कर दिया था।

भारत बना iPhone 17 असेंबली का नया ठिकाना

ऐप्पल की बड़ी सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन अब भारत में iPhone 17 की असेंबली कर रही है। इसके लिए कंपनी ने चीन से कंपोनेंट्स मंगवाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। ट्रायल प्रोडक्शन के बाद अगस्त महीने से इसके मास प्रोडक्शन की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस बार भारत को न सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग हब बल्कि एक अहम एक्सपोर्ट बेस भी बनाया जा रहा है।

फिलहाल सिर्फ 10 प्रतिशत पार्ट्स iPhone 17 के

हालांकि अभी जो कंपोनेंट्स जून में भारत पहुंचे हैं, उनमें से सिर्फ 10 प्रतिशत हिस्सेदारी iPhone 17 से जुड़ी बताई जा रही है। बाकी के जो पार्ट्स आए हैं, वे ज्यादातर iPhone 14 और iPhone 16 वेरिएंट से जुड़े हुए हैं। इन मॉडलों की भारत में भारी मांग रहती है और फेस्टिव सीजन में इनकी बिक्री को लेकर कंपनी पहले से तैयारियां कर रही है।

iPhone 16 और 14 पर भी है जोर

फॉक्सकॉन द्वारा इंपोर्ट किए गए कंपोनेंट्स का बड़ा हिस्सा iPhone 16 और पुराने वेरिएंट iPhone 14 के लिए है। भारत में इन दोनों मॉडलों की मैन्युफैक्चरिंग भी की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का फोकस त्योहारों के दौरान इन वेरिएंट्स को बड़ी संख्या में बाजार में उपलब्ध कराने पर है। इसके जरिए बाजार में ऐप्पल की मौजूदगी को और मजबूत करने की तैयारी की जा रही है।

भारत को मिल रही ग्लोबल सप्लाई चेन में अहम जगह

क्यूपर्टिनो स्थित ऐप्पल अब भारत को एक स्ट्रैटेजिक एक्सपोर्ट हब के तौर पर तैयार कर रहा है। कंपनी की योजना है कि भारत से बने iPhone 17 मॉडल्स को सीधे अमेरिकी बाजार में एक्सपोर्ट किया जाएगा। पिछले कुछ वर्षों में ऐप्पल ने भारत में अपने प्रोडक्शन बेस को तेजी से मजबूत किया है। इससे न केवल भारत में रोजगार के अवसर बढ़े हैं, बल्कि वैश्विक टेक्नोलॉजी सप्लाई चेन में भी भारत की भागीदारी बढ़ी है।

अमेरिका में प्रोडक्शन को लेकर दबाव

हालांकि अमेरिका सरकार चाहती है कि ऐप्पल अपने डिवाइसेज का निर्माण अमेरिका में करे, लेकिन कंपनी ने अब तक ऐसा कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है। इसके उलट, कंपनी चीन से मैन्युफैक्चरिंग हटाकर भारत जैसे देशों में प्रोडक्शन बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसका कारण अमेरिकी टैरिफ और ट्रेड वॉर की स्थितियां हैं, जिससे चीन से एक्सपोर्ट महंगा होता जा रहा है।

भारत में बनेंगे ज्यादा iPhone, अमेरिका को भेजे जाएंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में भारत से अमेरिका को भेजे जाने वाले आईफोन की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। इसके लिए तमिलनाडु स्थित फॉक्सकॉन की यूनिट लगातार अपनी क्षमता बढ़ा रही है। वहीं कर्नाटक में भी एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर काम चल रहा है। इससे भारत में ऐप्पल का प्रोडक्शन बेस और मजबूत होने जा रहा है।

फॉक्सकॉन के बढ़ते कदम

फॉक्सकॉन भारत में अपने निवेश को लगातार बढ़ा रहा है। पिछले एक साल में कंपनी ने तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक में कई नई मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं पर काम शुरू किया है। फॉक्सकॉन के प्रतिनिधियों ने हाल ही में केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों से भी मुलाकात की है, जिससे यह साफ है कि कंपनी का भारत में दीर्घकालिक प्लान है।

भारतीय बाजार की अहमियत

iPhone 17 को लेकर जितनी तैयारियां एक्सपोर्ट के लिए हो रही हैं, उतनी ही उम्मीदें भारत के घरेलू बाजार से भी हैं। भारत में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है और प्रीमियम फोन सेगमेंट में अब ऐप्पल की पकड़ मजबूत होती जा रही है। iPhone 14 और iPhone 15 की सफलता के बाद कंपनी को iPhone 17 से भी अच्छे रिस्पॉन्स की उम्मीद है।

फेस्टिव सीजन में रहेगी सबसे ज्यादा मांग

फॉक्सकॉन और ऐप्पल, दोनों ही कंपनियां भारतीय त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अभी से स्टॉक तैयार करने में जुटी हैं। अक्टूबर से दिसंबर के बीच भारत में स्मार्टफोन बिक्री अपने चरम पर होती है। ऐसे में iPhone 17 के प्रोडक्शन को लेकर जल्द से जल्द तैयारियां पूरी की जा रही हैं ताकि इसे समय रहते बाजार में उतारा जा सके।

Leave a comment