कॉनप्लेक्स सिनेमाज के शेयर ₹177 के इश्यू प्राइस पर जारी हुए और NSE SME पर ₹195 पर लिस्ट हुए, जिससे निवेशकों को 10.17% का लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि शेयर गिरकर ₹185 पर बंद हुआ। ₹90.27 करोड़ के आईपीओ से जुटाए धन का इस्तेमाल ऑफिस खरीद, एलईडी स्क्रीन-प्रोजेक्टर, वर्किंग कैपिटल और अन्य कॉरपोरेट जरूरतों में होगा।
Connplex Cinemas IPO Listing: 14 अगस्त को कॉनप्लेक्स सिनेमाज का शेयर NSE SME पर ₹195 के भाव पर लिस्ट हुआ, जो ₹177 के इश्यू प्राइस से 10.17% अधिक था। लिस्टिंग के बाद यह ₹198 तक चढ़ा, ₹90.27 करोड़ के आईपीओ को 35.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। जुटाए गए धन में से कंपनी ₹14.79 करोड़ ऑफिस खरीद, ₹24.44 करोड़ एलईडी स्क्रीन और प्रोजेक्टर, ₹37.63 करोड़ वर्किंग कैपिटल और शेष राशि अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग करेगी।
लिस्टिंग पर मिला 10% का फायदा
कंपनी ने आईपीओ के तहत 177 रुपये प्रति शेयर के भाव पर नए शेयर जारी किए थे. लिस्टिंग के दिन शेयर 195 रुपये पर खुले, जिससे निवेशकों को लगभग 10.17% का फायदा हुआ. शुरुआती कारोबार में यह 198 रुपये तक गया, लेकिन बाद में गिरावट आई और यह 185 रुपये पर आ गया। इस तरह निवेशक लिस्टिंग के कुछ घंटों बाद तक करीब 5.68% मुनाफे में रहे।
आईपीओ को मिला जोरदार रिस्पांस
कॉनप्लेक्स सिनेमाज का 90.27 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 अगस्त से 11 अगस्त तक खुला था. इसमें निवेशकों की ओर से जोरदार दिलचस्पी दिखाई गई। ओवरऑल यह 35.67 गुना सब्सक्राइब हुआ।
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 44.21 गुना भरा
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 49.75 गुना सब्सक्राइब
- खुदरा निवेशकों का हिस्सा 24.75 गुना सब्सक्राइब
कंपनी का बिजनेस मॉडल
कॉनप्लेक्स सिनेमाज की शुरुआत 2015 में हुई थी। यह ‘स्मार्ट सिनेमाज’ ऑपरेट करने वाली एंटरटेनमेंट कंपनी है। इसका काम थिएटर डिवेलपमेंट, मूवी एग्जीबिशन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ा है। कंपनी फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट के जरिए स्क्रीनिंग, फूड और बेवरेज सेल्स तथा विज्ञापन से आने वाले रेवेन्यू को शेयर करती है। इसके अलावा यह ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों तरह के विज्ञापन सेवाएं भी देती है।
आईपीओ से जुटाए पैसों का इस्तेमाल
कंपनी ने आईपीओ में ₹10 की फेस वैल्यू वाले 51 लाख नए शेयर जारी किए. इनसे जुटाई गई रकम का उपयोग कई योजनाओं में होगा।
- 14.79 करोड़ रुपये कॉरपोरेट ऑफिस खरीदने में
- 24.44 करोड़ रुपये एलईडी स्क्रीन और प्रोजेक्टर खरीदने में
- 37.63 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए
- बाकी रकम आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए
वित्तीय प्रदर्शन में तेजी
कंपनी के वित्तीय आंकड़े पिछले कुछ सालों में काफी मजबूत हुए हैं। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 1.65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। यह वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 4.09 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2025 में 19.01 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी की कुल आय में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। यह 91% से ज्यादा की सालाना चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 96.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हालांकि कर्ज में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली। वित्त वर्ष 2023 के अंत में 32 लाख रुपये का कर्ज था, जो वित्त वर्ष 2024 के अंत में 27 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2025 के अंत में बढ़कर 72 लाख रुपये हो गया।