दिल्ली में पीएम मोदी ने सांसदों के लिए 184 नए फ्लैट्स का उद्घाटन किया। टावर्स के नाम कृष्णा, गोदावरी, कोसी, हुगली रखे गए। विपक्ष पर भी तंज कसा।
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बनाए गए 184 नवनिर्मित टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैट्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सिंदूर का पौधा भी लगाया और कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि इन फ्लैट्स का निर्माण न केवल सांसदों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया है, बल्कि देश की सांस्कृतिक एकता को भी दर्शाता है।
नदियों के नाम से परिसर को मिली पहचान
पीएम मोदी ने बताया कि इस आवासीय परिसर के चार टावर्स का नाम भारत की चार प्रमुख नदियों—कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली—के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये नदियां करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ती हैं। यह नामकरण भारत की एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।
विपक्ष पर पीएम मोदी का तंज
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग इन नामों से भी परेशानी महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोसी का नाम रखा है, तो उन्हें कोसी नदी नहीं, बल्कि बिहार चुनाव दिखाई देगा। उन्होंने इस सोच को "छोटे मन" की निशानी बताया और कहा कि नदियों के नाम देश को जोड़ने वाली परंपरा का हिस्सा हैं।
सांसदों को दी बधाई और श्रमिकों की सराहना
प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को नए आवास के लिए बधाई दी। उन्होंने निर्माण में शामिल इंजीनियरों और श्रमिकों की मेहनत की भी सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि यह परियोजना उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के बिना संभव नहीं हो पाती।
पुराने आवासों की बदहाली से राहत
पीएम मोदी ने बताया कि उन्हें पुराने सांसद आवास देखने का मौका मिला है, जो समय के साथ बदहाल हो गए थे। सांसदों को रोजमर्रा की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि नए आवासों में गृह प्रवेश के बाद सांसद इन समस्याओं से मुक्त रहेंगे और अपनी ऊर्जा जनता की समस्याओं के समाधान में लगा पाएंगे।
21वीं सदी के भारत की विकास दृष्टि
प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का भारत विकास के लिए जितना उत्सुक है, उतना ही संवेदनशील भी है। उन्होंने कर्तव्य पथ और कर्तव्य भवन के लोकार्पण का जिक्र करते हुए कहा कि देश सिर्फ बड़े प्रोजेक्ट ही नहीं बनाता, बल्कि करोड़ों घरों तक पाइप से पानी पहुंचाने जैसे कार्य भी करता है।
संसद भवन से लेकर मेडिकल कॉलेज तक
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश संसद की नई इमारत बनाता है, तो साथ ही सैकड़ों नए मेडिकल कॉलेज भी तैयार करता है। इन सुविधाओं का लाभ हर वर्ग और हर समाज को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद आवास परिसर का स्थायित्व (Sustainability) और स्वच्छता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।