Columbus

ENG vs SA: Jacob Bethell ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया इंटरनेशनल करियर का पहला शतक

ENG vs SA: Jacob Bethell ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया इंटरनेशनल करियर का पहला शतक

इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जैकब बेथेल (Jacob Bethell) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया। यह मैच साउथैम्पटन में खेला गया और बेथेल की शानदार पारी ने इंग्लैंड को 400+ स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

स्पोर्ट्स न्यूज़: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर जैकब बेथेल ने शानदार शतकीय पारी खेली। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बेथेल ने सिर्फ 76 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए।

इस प्रदर्शन के साथ ही जैकब बेथेल इंग्लैंड के लिए वनडे में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। वहीं, अपने 134 मैचों के प्रोफेशनल करियर में यह उनका पहला शतक है, जो उनके लिए खास उपलब्धि साबित हुआ।

बेथेल की शतकीय पारी

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जैकब बेथेल ने मात्र 76 गेंदों का सामना कर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए। कुल मिलाकर बेथेल ने 110 रन बनाकर आउट हुए। उनका यह शतक न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि इंग्लैंड के लिए वनडे में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बनने का गौरव भी है।

बेथेल ने इस मैच में जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर 414 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनका आउट होना केशव महाराज की गेंद पर हुआ।

बेथेल का करियर और खास उपलब्धियां

जैकब बेथेल ने अब तक 15 वनडे, 4 टेस्ट और 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। इस मैच से पहले उनका वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 96 रन का था। बेथेल ने फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 करियर में भी पहले कभी शतक नहीं लगाया था। यही वजह है कि यह पहला अंतरराष्ट्रीय शतक उनके लिए बेहद खास है।

जैकब बेथेल ने अपने 21 साल और 319 दिन की उम्र में शतक लगाकर इंग्लैंड के लिए वनडे में दूसरे सबसे कम उम्र के शतकधारक बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया। इस सूची में पहले स्थान पर डेविड गॉवर हैं, जिन्होंने 21 साल और 55 दिन की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज:

  • 21 साल 55 दिन - डेविड गॉवर बनाम पाकिस्तान, द ओवल, 1978
  • 21 साल 309 दिन - डेविड गॉवर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1979
  • 21 साल 319 दिन - जैकब बेथेल बनाम दक्षिण अफ्रीका, साउथेम्प्टन, 2025
  • 22 साल 97 दिन - क्रेग कीस्वेटर बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2010
  • 22 साल 239 दिन - एलिस्टेयर कुक बनाम भारत, साउथेम्प्टन, 2007

बेथेल का यह शतक 134 मैचों के प्रोफेशनल करियर में पहला है, जो उनके धैर्य और मेहनत का परिणाम है। जैकब बेथेल की पारी ने इंग्लैंड की टीम को विशाल स्कोर बनाने में मदद की। 

Leave a comment