देवरिया। पथरदेवा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है — एक शादीशुदा युवक, जिसे तीन बच्चे हैं, 20 वर्ष की युवती को प्रेमजाल में फँसाकर अचानक घर से फरार हो गया। उसने पत्नी से किया वादा तोड़ा और बच्चों को पीछे छोड़ भाग गया।
घटना की बारीकी
युवक और युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले बताए गए हैं। घटना की जानकारी होने पर युवती के परिजन और पति दोनों ने अलग-अलग थानों में तहरीर दी है। पहले, युवती की ओर से शिकायत की गई थी कि पति दूसरी महिला से संबंध बना रहा है।
इसके बाद युवक ने राज्य महिला आयोग में लिखित वादा किया था कि वह प्रेम संबंध खत्म कर परिवार के पास ही रहेगा। लेकिन कुछ ही समय बाद उसने अपने वादे को तोड़ कर वही युवती लेकर फरार हो गया। बताया गया है कि युवक पहले गांव में दूध बेचने का काम करता था, और अब बाहर नौकरी करता है — कहा जा रहा है कि उसकी आजकल कमाई भी अच्छी हो गई है। थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों से तफ्तीश ली जा रही है।