Columbus

गोरखपुर में घरेलू हिंसा और दहेज की मांग का मामला दर्ज

गोरखपुर में घरेलू हिंसा और दहेज की मांग का मामला दर्ज

गोरखपुर के बड़हलगंज के कोइलिकाल गांव की गुंजा (पुत्री पवहारी गौड़) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने अपने पति अभिषेक यादव व उनके परिवार वालों पर मारपीट, दहेज की मांग और जबरदस्ती संबंध बनाने का आरोप लगाया है। थाना बड़हलगंज ने इस तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपों का सार

गुंजा ने बताया कि उनकी शादी मंदिर में अभिषेक से हुई थी। विवाह के बाद दोनों मुंबई गए थे, लेकिन बाद में वह वापस गाँव लौट आई। लौटने पर, आरोप है कि अभिषेक के चाचा पन्नालाल यादव और अन्य ससुराल वालों ने गुंजा के साथ मारपीट की।

गुंजा ने यह भी कहा कि अभिषेक ने घर से बाहर बुलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए, और विरोध करने पर गला दबाकर उसे बेहोश किया।

जैसे ही होश आया, गुंजा मायके पहुंची। बाद में शादी बचाने के लिए पंचायत की गई, लेकिन उसके बावजूद दहेज के लिए बुलेट मोटरसाइकिल और ढाई लाख रुपये की मांग की गई।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अभिषेक यादव, उसके चाचा पन्नालाल यादव और अन्य संबंधित ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Leave a comment