गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को पुलिस ने संगीतकार शखरज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, घटना के समय दोनों मौके पर मौजूद थे।
सिंगापुर: असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत का मामला लगातार रहस्यमय होता जा रहा है। सिंगापुर में उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच अब नए मोड़ पर पहुंच गई है। असम पुलिस की आपराधिक जांच विभाग (CID) ने इस केस में दो और गिरफ्तारियां की हैं। गुरुवार को पुलिस ने जुबीन गर्ग के म्यूज़ीशियन शखरज्योति गोस्वामी और फीमेल सिंगर अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों उस वक्त जुबीन गर्ग के साथ सिंगापुर टूर पर मौजूद थे।
क्यों हुई गिरफ्तारी?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना के दौरान ये दोनों जुबीन गर्ग के करीब थे और जांच के दौरान इनके खिलाफ कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इनसे पहले इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन गहन जांच की आवश्यकता को देखते हुए इनकी गिरफ्तारी जरूरी हो गई। इससे पहले इस केस में जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव आयोजक श्यामकानु महंत को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इस तरह अब तक कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
असम CID के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने मीडिया को बताया कि अदालत ने मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत और मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं, नए गिरफ्तार हुए गोस्वामी और अमृतप्रभा से भी गहन पूछताछ की जाएगी।
दर्ज हुए गंभीर आरोप
पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इनमें धारा 103 भी शामिल है, जो हत्या की सजा से संबंधित है। इसका मतलब है कि जांच एजेंसियां इस मामले को एक संदिग्ध हादसे से ज्यादा, आपराधिक दृष्टि से देख रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, श्यामकानु महंत के खिलाफ पहले से ही 60 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं। वह पूर्वोत्तर भारत महोत्सव (Northeast India Festival) के मुख्य आयोजक हैं, जिसके लिए जुबीन गर्ग सिंगापुर गए थे।
19 सितंबर को जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अचानक पानी में डूब गए और उन्हें बचाया नहीं जा सका। हालांकि, परिवार और प्रशंसकों के बीच इस हादसे को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। मृत्यु के वक्त जुबीन गर्ग के साथ मौजूद लोगों की भूमिका पर अब गहन जांच हो रही है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने जुबीन गर्ग के चचेरे भाई और पुलिस उपाधीक्षक संदीपन गर्ग से भी पूछताछ की है।