महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने शरद पवार के 160 सीटों की गारंटी वाले बयान को खारिज किया। उन्होंने चुनाव आयोग की ईवीएम सुरक्षा पर भरोसा जताया और इसे केवल राजनीतिक कहानी बताया।
Maharashtra: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। शिवसेना के मुखिया और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने हाल ही में दावा किया था कि उन्हें चुनाव से पहले 288 सीटों में से 160 सीटें जीताने की गारंटी दी गई थी। इस बयान के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे पूरी तरह से मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान केवल राजनीतिक कहानी बनाने के लिए दिए जाते हैं।
शरद पवार का दावा और चुनावी माहौल
शरद पवार के बयान ने चुनावी राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। पवार ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि चुनाव से पहले कुछ राजनीतिक समूहों ने उन्हें 160 सीटें जीताने का आश्वासन दिया था। यह बयान सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। हालांकि, इस दावे को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं कि ऐसी गारंटी किस आधार पर दी जा सकती है।
देवेंद्र फडणवीस का कड़ा जवाब
इस बयान पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी बातें केवल कहानियां बनाने के लिए की जाती हैं। फडणवीस ने सवाल उठाया कि अगर कोई गारंटी देना चाहता है तो क्या उसने इसका कोई प्रमाण पुलिस या चुनाव आयोग को दिया है? उन्होंने कहा, ‘लोग बड़े नेताओं के पास आते हैं और चुनाव प्रभावित करने के लिए कहानियां बनाते हैं। लेकिन कोई शिकायत नहीं करता न तो पुलिस में और न ही चुनाव आयोग में।’
चुनाव आयोग और ईवीएम हैकिंग चुनौती
फडणवीस ने चुनाव आयोग की ईवीएम (Electronic Voting Machine) सुरक्षा को लेकर भी बात की। उन्होंने याद दिलाया कि चुनाव आयोग ने कई बार ईवीएम को हैक करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि कई दिन तक कोई भी व्यक्ति ईवीएम को हैक करने में सक्षम नहीं हो पाया। इसलिए अगर किसी के पास सबूत हैं तो उन्हें चुनाव आयोग के सामने रखना चाहिए।