Columbus

बिहार में ओवैसी ने RJD-कांग्रेस पर साधा निशाना, कटिहार में यूपी की घटना का भी किया जिक्र

बिहार में ओवैसी ने RJD-कांग्रेस पर साधा निशाना, कटिहार में यूपी की घटना का भी किया जिक्र

ओवैसी ने कटिहार दौरे में कहा कि AIMIM किसी गठबंधन की बी टीम नहीं है। पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने RJD-कांग्रेस पर आरोप लगाए और सीमांचल विकास परिषद की स्थापना की आवश्यकता पर जोर दिया।

Bihar Election: हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को बिहार के कटिहार जिले में अपनी चार दिवसीय 'सीमांचल न्याय यात्रा' का समापन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी पर लगने वाले आरोपों का जवाब दिया और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) तथा कांग्रेस पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि AIMIM किसी भी गठबंधन की बी टीम नहीं है और अगर आवश्यक हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

यूपी की तीन साल पुरानी घटना का जिक्र

ओवैसी ने कटिहार में कहा कि धर्मनिरपेक्षता के तथाकथित ठेकेदार आरोप लगाते हैं कि AIMIM भाजपा की बी टीम है। उन्होंने इस आरोप को खारिज करते हुए बताया कि 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी कार पर छह गोलियां चलाई गई थीं। इस घटना में वह सुरक्षित बाहर निकले। ओवैसी ने कहा, "इस तरह की घटनाएं हमारी पार्टी की निष्ठा और साहस को दर्शाती हैं। हम किसी के दबाव में नहीं आते।"

गठबंधन को लेकर AIMIM का रुख

ओवैसी ने कहा कि अगर कोई गठबंधन सहयोगी नहीं मिलता, तो AIMIM आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी ने पहले ही पांच सीटें जीत रखी हैं और इस बार छह सीटों की मांग की थी। साथ ही सीमांचल विकास परिषद की स्थापना का लिखित आश्वासन मांगा गया था। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल दलों ने इस पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

RJD और कांग्रेस पर आरोप

ओवैसी ने राजद नेताओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिहार में AIMIM के पांच में से चार विधायकों को राजद ने 'खरीद' लिया था। इसके बावजूद उन्होंने गठबंधन की कोशिश की। ओवैसी ने यह भी बताया कि उनके प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने उन्हें फोन कर बताया कि समुदाय के लोग नाराज हैं कि AIMIM राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में दिलचस्पी नहीं दिखा रही। इसके जवाब में ओवैसी ने कहा, "जो जनता की मर्जी है, वही किया जाएगा।"

पत्राचार के जरिए गठबंधन प्रस्ताव

ओवैसी ने बताया कि AIMIM के इमाम ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर गठबंधन की तत्परता सूचित की। इसके बाद तेजस्वी यादव को भी पत्र भेजा गया। ओवैसी ने कहा कि जब तक जवाब नहीं आता, वे क्या कर सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि AIMIM गठबंधन में शामिल होने के लिए कोई मंत्री पद की मांग नहीं कर रही थी।

"बाघ कभी झुंड बनाकर नहीं चलता"

ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी स्वतंत्र और सशक्त रूप से चुनाव लड़ने की रणनीति पर कायम है। उन्होंने कहा, "बाघ कभी झुंड बनाकर नहीं चलता। AIMIM अपनी ताकत और पहचान के साथ ही चुनाव लड़ेगी।" उन्होंने पार्टी की शर्तों और सीमांचल विकास परिषद की स्थापना की आवश्यकता पर जोर दिया।

बाहरी होने के आरोप पर नाराजगी

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने राजद नेताओं द्वारा AIMIM को 'बाहरी' कहे जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, "मैं किसी और ग्रह से नहीं आया हूं। राजद नेताओं को अपने नेता से पूछना चाहिए कि उन्होंने हरियाणा के संजय यादव को राज्यसभा क्यों भेजा।" ओवैसी ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि AIMIM की प्राथमिकता अपने समुदाय और विकास कार्यों पर केंद्रित है।

Leave a comment