मैहर के लंका मैदान में दिवाली से पहले पटाखा बाजार में आग लगी, जिससे आठ दुकानें प्रभावित हुईं और लाखों का माल जलकर खाक हो गया। दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन बड़ा हादसा टल गया।
सतना: मैहर के लंका मैदान में लगे पटाखा बाजार में दिवाली से एक दिन पहले आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। रविवार दोपहर करीब 1 बजे आग लगी, जिसमें 8 दुकानों को नुकसान पहुंचा। घटना के दौरान 2 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, जबकि 6 अन्य दुकानों में रखे लाखों रुपए के पटाखे भी आग की चपेट में आए। गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में कोई जान गंवाने वाला नहीं था। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना के कारणों के बारे में पता चला कि ‘अग्रवाल पटाखा’ दुकान के संचालक और उनके एक ग्राहक ने दुकान के सामने ‘मिसाइल नुमा पटाखे’ की टेस्टिंग की। वहीं से निकली चिंगारी पास की दुकान पर गिर गई, जिससे आग फैल गई और पटाखों के धमाके होने लगे।
आग की तेज़ी से कई दुकानें जलकर खाक
आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और एक-एक करके पटाखे फूटने लगे। इस आग में राम नारायण द्विवेदी और अक्षय अग्रवाल की दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। इसके अलावा 6 अन्य दुकानों में रखे लाखों रुपये के पटाखे भी जल गए।
स्थानीय लोग और आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। आग की तेज लपटें और लगातार फूटते पटाखों की आवाज़ ने इलाके में दहशत फैला दी। इस दौरान तुरंत दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और घंटों की मेहनत के बाद आग को काबू में किया गया।
सुरक्षा इंतजामों की पोल खुली
इस घटना ने पटाखा बाजार में सुरक्षा प्रबंधन की गंभीर कमी को उजागर कर दिया। इस बाजार में कुल 37 अस्थायी दुकानें थीं, जिन्हें सीमित मात्रा में पटाखे रखने की अनुमति दी गई थी। आग के बाद अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी और भविष्य में अग्नि सुरक्षा उपायों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसडीओपी ख्याति मिश्रा, तहसीलदार आरडी साकेत और एसडीएम आरती यादव मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को पर्याप्त पानी, बालू और अग्निशामक यंत्र रखने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने पटाखों में सतर्कता की सलाह दी
अधिकारियों ने बताया कि पटाखों की टेस्टिंग और आग के जोखिमों के बीच पर्याप्त सावधानी नहीं बरती गई। ऐसे हादसे न केवल लाखों रुपए के नुकसान का कारण बनते हैं, बल्कि लोगों की जान पर भी खतरा पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।