शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के गुस्से से ध्यान हटाने के लिए पीएम मोदी मणिपुर गए। राउत ने भाजपा, बीसीसीआई और अमित शाह पर जमकर हमला बोला।
Maharashtra: शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार को दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि देश की आम जनता इस मैच से खुश नहीं है और इसमें शामिल होने से देश के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
राउत ने आरोप लगाया कि इस नाराजगी से ध्यान हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर का दौरा किया। उनका कहना था कि यह यात्रा जनता की भावनाओं के प्रति सच्ची चिंता नहीं, बल्कि एक राजनीतिक कदम था।
“पाकिस्तान से खेलने की क्या जरूरत थी?”
संजय राउत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब हमारे देश के लोग सीमा पार से आए आतंकियों के हमलों में अपनी जान गंवा रहे हैं, तब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना उचित नहीं है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने भी इस मैच पर आपत्ति जताई थी। राउत ने कहा कि जब हमारे सैनिकों और नागरिकों का खून बहाया जा रहा है, तब पाकिस्तान के साथ खेलना देश के बलिदानों का अपमान है।
क्रिकेटरों और BCCI पर निशाना
राउत ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेटरों को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अगर टीम इंडिया यह मैच नहीं खेलती तो क्या आसमान टूट पड़ता। उन्होंने सवाल किया कि क्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अध्यक्ष जय शाह इतनी बड़ी सजा दे देते या उनके पिता और गृहमंत्री अमित शाह ईडी को खिलाड़ियों के पीछे लगा देते।
भाजपा और राष्ट्रवाद पर हमला
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने भाजपा पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का राष्ट्रवाद और हिंदुत्व केवल दिखावा है। पहलगाम में जब आतंकियों ने हिंदुओं और भारतीय नागरिकों की हत्या की, तब भाजपा ने कड़े कदम नहीं उठाए। लेकिन अब वही सरकार पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने की अनुमति दे रही है।
अमित शाह पर सीधा निशाना
संजय राउत ने गृहमंत्री अमित शाह को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि शाह जनता को बार-बार राष्ट्रवाद और हिंदुत्व का पाठ पढ़ाते हैं। लेकिन क्या उन्होंने यह शिक्षा अपने बेटे जय शाह को दी, जो बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच कराने में शामिल रहे।
राउत ने तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह बार-बार कहते हैं कि अगर बालासाहेब ठाकरे होते तो यह नहीं होता। मैं कहता हूं कि अगर बालासाहेब होते तो यह मैच भी नहीं होता और अगर हो भी जाता तो उसके बाद मुंबई में किसी को घुसने नहीं देते।