Pune

पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी का दावा, कहा- भारत ने पाक एयरबेस पर दागीं 11 मिसाइलें

पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी का दावा, कहा- भारत ने पाक एयरबेस पर दागीं 11 मिसाइलें

पाक मंत्री मोहसिन नकवी ने मुहर्रम पर स्कॉलर्स की बैठक में बताया कि भारत ने मई में उनके एयरबेस पर 11 मिसाइलें दागीं। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ। भारत को अल्लाहताला से डराने की बातें भी कही गईं।

Pak News: करीब दो महीने पहले हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अब पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री मोहसिन नकवी ने भारत को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मई 2025 में भारत ने पाकिस्तान के एक एयरबेस पर 11 मिसाइलें दागी थीं। इस हमले के दौरान एयरबेस पर एयरक्राफ्ट और पाकिस्तानी वायुसेना के जवान मौजूद थे। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इन मिसाइलों से कोई भौतिक नुकसान नहीं हुआ।

धार्मिक नेताओं के सामने किया खुलासा

यह खुलासा 3 जुलाई 2025 को मुहर्रम के मौके पर आयोजित एक विशेष बैठक में किया गया। इस बैठक में पाकिस्तान के इस्लामिक स्कॉलर्स और उलेमा शामिल थे। मोहसिन नकवी ने इस दौरान अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि जब भारत की ओर से यह मिसाइलें दागी गईं, तो अल्लाह ने पाकिस्तान की मदद की और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

नकवी का कहना– 'हमने बहादुरी से लड़ा'

मोहसिन नकवी ने इस मौके पर पाकिस्तानी सेना की तारीफ करते हुए कहा कि सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के नेतृत्व में फौज ने बेहद बहादुरी दिखाई। नकवी ने कहा कि जब यह हमला हुआ तो हमारे आर्मी चीफ पूरे आत्मविश्वास और स्पष्ट सोच के साथ डटे रहे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत ने हमला किया तो पाकिस्तान उसे चार गुना जवाब देगा।

'भारत को नुकसान पहुंचाना हमारा उद्देश्य नहीं'

नकवी ने आगे कहा कि पाकिस्तान की मंशा भारत के आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने या सीमा पर तनाव बढ़ाने की नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार मुल्क है और वह किसी भी प्रकार के संघर्ष को बढ़ावा नहीं देना चाहता।

धार्मिक नेताओं की भूमिका को बताया अहम

मुहर्रम के अवसर पर आयोजित इस बैठक में नकवी ने इस्लामिक स्कॉलर्स की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि अमन और शांति बनाए रखने में इन धर्मगुरुओं की भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियां काम करती हैं, उसी तरह धर्मगुरु भी समाज में शांति और सहयोग को बनाए रखने में मदद करते हैं।

गली-मोहल्लों से सुलह की मिसाल

नकवी ने कहा कि पाकिस्तान में हर गली, हर मोहल्ले में धर्मगुरु समुदायों के बीच सुलह करवाने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार जहां प्रशासन नहीं पहुंच पाता, वहां यह धार्मिक नेतृत्व ही समस्याओं का समाधान करता है। नकवी ने खुद देखा है कि कैसे इन लोगों ने कई मसलों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाया है।

Leave a comment