वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा डेवू रेंज की ग्लोबल थोक बिक्री 87,569 यूनिट रही।
टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच अपनी वैश्विक बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में कुल वैश्विक थोक बिक्री 2,99,664 इकाई रही। यह पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुई 3,29,847 यूनिट बिक्री की तुलना में 9 प्रतिशत कम है।
इस गिरावट के बावजूद कंपनी ने नए प्रोडक्ट के जरिए बाजार में फिर से रफ्तार पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है। कंपनी ने नया मिनी ट्रक 'टाटा ऐस प्रो' लॉन्च कर दिया है। यह भारत का सबसे किफायती मिनी ट्रक बताया जा रहा है।
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 87,569 इकाई रही
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अप्रैल-जून तिमाही में टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री 87,569 यूनिट रही। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में थोड़ा कमजोर रहा, लेकिन कंपनी का मानना है कि बाजार में आने वाले महीनों में सुधार संभव है।
यात्री वाहनों की बिक्री में भी आई गिरावट
टाटा मोटर्स के यात्रियों के लिए बनाए गए वाहनों की बिक्री में भी गिरावट देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री 1,24,809 यूनिट रही। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10 प्रतिशत कम है।
जगुआर लैंड रोवर पर भी असर, 11% की कमी दर्ज
टाटा मोटर्स के प्रीमियम ब्रांड जगुआर लैंड रोवर की बिक्री में भी इस तिमाही में गिरावट आई है। कंपनी ने बताया कि अप्रैल से जून के बीच जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक बिक्री 87,286 यूनिट रही, जो बीते साल की समान तिमाही के मुकाबले 11 प्रतिशत कम है।
जगुआर लैंड रोवर की बिक्री में कमी को लेकर विश्लेषकों का मानना है कि यह गिरावट यूरोपीय और ब्रिटिश बाजारों की सुस्ती के चलते आई है। हालांकि कंपनी ने इस पर विस्तार से कोई जानकारी साझा नहीं की है।
छोटे व्यापारियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बना ट्रक
गिरीश वाघ ने बताया कि टाटा ऐस प्रो को भारतीय सड़कों और छोटे शहरों की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। इसका टर्निंग रेडियस कम है, जिससे यह ट्रक तंग गलियों और बाजारों में भी आसानी से चल सकता है। साथ ही इसमें लोडिंग कैपेसिटी भी बेहतर दी गई है ताकि छोटे व्यापारी ज्यादा सामान एक साथ ले जा सकें।
पुराने 'टाटा ऐस' की विरासत को आगे बढ़ाएगा नया मॉडल
टाटा मोटर्स ने सालों पहले टाटा ऐस के जरिए मिनी ट्रक सेगमेंट में जबरदस्त पकड़ बनाई थी। अब कंपनी उसी भरोसे को नए तकनीक और फीचर्स के साथ दोबारा दोहराना चाहती है। ‘टाटा ऐस प्रो’ पुराने मॉडल से हल्का, ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और मेंटेनेंस के लिहाज से सस्ता बताया जा रहा है।
टाटा मोटर्स की रणनीति में बदलाव के संकेत
कंपनी द्वारा बिक्री के आंकड़े जारी करने के साथ ही नए प्रोडक्ट लॉन्च करने का समय इस ओर इशारा करता है कि टाटा मोटर्स अब अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है। जहां एक ओर वैश्विक बाजारों में मांग की सुस्ती दिख रही है, वहीं कंपनी घरेलू बाजार और खासकर लास्ट माइल डिलीवरी सेक्टर को अपना फोकस बना रही है।
इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर भी ध्यान, लेकिन अभी नहीं आई अपडेट
टाटा मोटर्स हाल के वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में भी सक्रिय रही है। हालांकि, इस तिमाही रिपोर्ट में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में कंपनी की ओर से ईवी से जुड़ी बड़ी घोषणाएं भी हो सकती हैं।
रिपोर्ट की टाइमिंग और प्रोडक्ट लॉन्च दोनों अहम
एक ही समय पर बिक्री रिपोर्ट जारी करना और नया वाहन लॉन्च करना कंपनी की सोची-समझी रणनीति मानी जा रही है। कंपनी शायद ये दिखाना चाहती है कि वह मुश्किल समय में भी आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है।