Columbus

Tata Motors CV Demerger रिकॉर्ड डेट तय, शेयरों में दिखी जोरदार छलांग, जानें डिटेल

Tata Motors CV Demerger रिकॉर्ड डेट तय, शेयरों में दिखी जोरदार छलांग, जानें डिटेल

टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल व्हीकल (CV) बिज़नेस के डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 तय की है। निवेशकों को हर 1 शेयर पर नई कंपनी TMLCV का 1 शेयर मिलेगा। NCLT की मंजूरी के बाद लागू हुई इस स्कीम से कंपनी को पैसेंजर और CV बिज़नेस पर अलग-अलग फोकस मिलेगा और निवेशकों के लिए दीर्घकालिक वैल्यू क्रिएशन होगी।

Tata Motors CV demerger: देश की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल व्हीकल बिज़नेस के डिमर्जर की आधिकारिक रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 घोषित कर दी है। इस दिन जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें समान अनुपात में नई कंपनी TML Commercial Vehicles Ltd (TMLCV) के शेयर मिलेंगे। यह कदम टाटा मोटर्स की बड़े स्तर की रीस्ट्रक्चरिंग योजना का हिस्सा है, जिससे कंपनी का पैसेंजर और CV सेगमेंट पर फोकस बढ़ेगा और निवेशकों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।

शेयरधारकों को कैसे मिलेगा फायदा

टाटा मोटर्स ने स्पष्ट किया है कि उसके शेयरधारकों को हर 1 शेयर पर TMLCV का 1 शेयर मिलेगा। दोनों शेयरों की फेस वैल्यू ₹2 तय की गई है। यानी निवेशकों के पास अगर 100 शेयर हैं तो उन्हें उतने ही शेयर नई कंपनी में भी मिल जाएंगे। इस तरह से शेयरहोल्डिंग पैटर्न पूरी तरह से मिरर हो जाएगा और निवेशकों की हिस्सेदारी बनी रहेगी।

कंपनी की बड़ी रीस्ट्रक्चरिंग का हिस्सा

यह डिमर्जर कंपनी की व्यापक रीस्ट्रक्चरिंग रणनीति का हिस्सा है। इसके तहत टाटा मोटर्स ने अपने बिजनेस को तीन हिस्सों में बांटा है।

Tata Motors Limited (डिमर्ज के बाद मुख्य कंपनी)।

TMLCV यानी नई बनाई जा रही कंपनी।

Tata Motors Passenger Vehicles Ltd (TMPV), जो अब मर्ज हो चुकी है।

इस स्कीम को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच से मंजूरी मिल चुकी है और यह 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो गई है।

डिबेंचर होल्डर्स के लिए भी रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने डिबेंचर होल्डर्स के लिए भी रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। 10 अक्टूबर 2025 को यह तय किया जाएगा कि किन नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) होल्डर्स को नई कंपनी TMLCV में ट्रांसफर किया जाएगा। इससे साफ है कि कंपनी केवल इक्विटी निवेशकों ही नहीं बल्कि डिबेंचर निवेशकों को भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बना रही है।

कहां होगी नई कंपनी की लिस्टिंग

टाटा मोटर्स ने जानकारी दी है कि TMLCV के शेयर BSE और NSE दोनों ही एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। कंपनी की योजना है कि अगर सभी प्रक्रियाएं समय पर पूरी हो गईं तो नवंबर 2025 की शुरुआत तक नई कंपनी शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू कर देगी। इसको लेकर बाजार में पहले से ही उत्साह देखा जा रहा है।

निवेशकों की नजर से डिमर्जर का महत्व

ब्रोकरेज हाउसों का मानना है कि यह फैसला टाटा मोटर्स के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है। JM Financial की रिपोर्ट में कहा गया है कि डिमर्जर के बाद पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को अलग-अलग वैल्यू मिलेगी। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि शुरुआत में शेयरों में थोड़ी ज्यादा अस्थिरता देखी जा सकती है क्योंकि बाजार अब दोनों बिजनेस को अलग-अलग नजरिए से परखेगा।

बाजार में शेयरों की जोरदार रैली

डिमर्जर की घोषणा के बाद निवेशकों का उत्साह शेयर बाजार में साफ दिखाई दिया। शुक्रवार को बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर करीब 4 प्रतिशत चढ़कर 707.70 रुपये पर बंद हुआ। निवेशकों का मानना है कि डिमर्जर के बाद कंपनी को अपने अलग-अलग बिजनेस पर ज्यादा ध्यान देने का मौका मिलेगा। पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स दोनों सेगमेंट का अलग-अलग प्रबंधन होने से प्रतिस्पर्धा और इनोवेशन में भी बढ़त मिल सकती है।

कंपनी के लिए नया अध्याय

टाटा मोटर्स का यह कदम कंपनी के इतिहास में एक नया अध्याय साबित होगा। उद्योग जगत में भी इस फैसले को दूरगामी माना जा रहा है। कंपनी का मानना है कि इस प्रक्रिया से पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल दोनों बिजनेस पर फोकस करना आसान होगा और लंबे समय में निवेशकों को बेहतर वैल्यू मिलेगी।

Leave a comment