वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन का आगाज आज, 18 जुलाई से होने जा रहा है। इस बार भी टूर्नामेंट के सभी मुकाबले इंग्लैंड में ही खेले जाएंगे। पहले सीजन में युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था।
WCL 2025: क्रिकेट फैंस के लिए एक बार फिर से जबरदस्त एक्शन और रोमांच लौटकर आ रहा है। WCL 2025 (वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स) का दूसरा सीजन 18 जुलाई 2025 से इंग्लैंड में शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर मैदान में उतरते नजर आएंगे। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला इंग्लैंड के मशहूर एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा।
WCL 2025 में खेलेंगी कुल 6 टीमें
इस बार WCL 2025 में कुल 6 टीमों को शामिल किया गया है। हर टीम अपने-अपने देश की पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स से सजी है। पहला सीजन भारत की इंडिया चैंपियंस टीम ने युवराज सिंह की कप्तानी में जीता था। इस बार भी इंडिया चैंपियंस खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टूर्नामेंट में कुल 18 मुकाबले चार वेन्यू पर खेले जाएंगे।
इन टीमों में शामिल खिलाड़ी ना सिर्फ अपने शानदार करियर के लिए जाने जाते हैं, बल्कि वे फैंस के बीच आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं। खासकर भारत-पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को होने वाले मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इन दिग्गज खिलाड़ियों का दिखेगा जलवा
इंडिया चैंपियंस टीम में शामिल खिलाड़ी
- युवराज सिंह (कप्तान)
- सुरेश रैना
- शिखर धवन
- रॉबिन उथप्पा
- हरभजन सिंह
साउथ अफ्रीका चैंपियंस
- एबी डिविलियर्स
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस
- ब्रेट ली
- क्रिस लिन
- पीटर सिडल
इस टूर्नामेंट में हर टीम को दूसरी सभी टीमों के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा। लीग राउंड के बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इसके बाद 2 अगस्त को बर्मिंघम में ही टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
भारत में कहां और कब देख सकते हैं WCL 2025 के मुकाबले?
- WCL 2025 के भारत में टीवी प्रसारण और ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
- भारत में इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण Star Sports Network पर किया जाएगा।
- अधिकतर मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से शुरू होंगे।
- जिन दिनों एक दिन में 2 मुकाबले खेले जाएंगे, वहां पहला मैच शाम 5 बजे से शुरू होगा।
लाइव स्ट्रीमिंग
- ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के लिए फैंस FanCode App और FanCode की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- फैंस चाहें तो अपने स्मार्ट टीवी या मोबाइल डिवाइस पर लॉगिन कर HD क्वालिटी में मुकाबलों का मजा ले सकते हैं।
WCL 2025 सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि उन फैंस के लिए यादों की वापसी है, जिन्होंने इन खिलाड़ियों को अपने करियर के सुनहरे दिनों में देखा है। युवराज सिंह से लेकर एबी डिविलियर्स और ब्रेट ली जैसे दिग्गज फिर से एक बार बल्ले और गेंद से जलवा दिखाएंगे। खासतौर पर भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर जबरदस्त रोमांच देखा जा रहा है। बीते सीजन की तरह इस बार भी इंडिया चैंपियंस के फैंस को उम्मीद है कि उनकी टीम एक बार फिर चैंपियन बनेगी।