भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बातचीत की। खासकर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आई थीं, जिनमें उन्हें RJ महवश से जोड़े जाने की चर्चा भी शामिल थी।
Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में मशहूर पॉडकास्टर राज शमानी के शो में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किए। धनश्री वर्मा से तलाक के बाद चहल का नाम RJ महवश (Mahvash) के साथ जोड़ा जाने लगा था। सोशल मीडिया पर दोनों की वायरल तस्वीरों और वीडियो ने अफवाहों को हवा दी, लेकिन अब चहल ने इन खबरों पर विराम लगाते हुए खुद सच बता दिया है।
मै अभी किसी को डेट नहीं कर रहा हूं: युजवेंद्र चहल
राज शमानी के पॉडकास्ट में चहल से सीधे तौर पर पूछा गया कि क्या वह RJ महवश को डेट कर रहे हैं? इस पर उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा: नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। मैं अभी किसी को डेट नहीं कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल वह अपनी पिछली जिंदगी के अनुभवों से हीलिंग प्रोसेस से गुजर रहे हैं और किसी नए रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा, लोगों को जो सोचना है वो सोच सकते हैं, लेकिन सच यही है कि मैं सिंगल हूं।
RJ Mahvash संग रिश्ते की अफवाहों पर क्या बोले चहल?
चहल ने स्वीकार किया कि RJ महवश उनकी जिंदगी के कठिन समय में उनके साथ खड़ी रहीं। उन्होंने कहा:
'महवश उस समय मेरे साथ थीं जब मैं मानसिक रूप से बेहद कमजोर था। उन्होंने मुझे सहारा दिया, लेकिन उन्हें बेवजह विवादों में घसीटा गया। लोगों ने उन्हें घर तोड़ने वाली कहा, जिससे उन्हें बहुत मानसिक आघात पहुंचा।'
फोटो और वीडियो को गलत तरीके से किया गया पेश
चहल ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हुईं, वे आधी सच्चाई पर आधारित थीं। उन्होंने बताया कि क्रिसमस डिनर की जो फोटो वायरल हुई थी, उसमें कुल पांच लोग मौजूद थे, लेकिन तस्वीर को इस तरह क्रॉप किया गया कि ऐसा लगे जैसे सिर्फ वे और महवश साथ थे। लोगों ने एक वीडियो में भी बहुत गलत मतलब निकाला, जिसमें वह मुझे एयरपोर्ट छोड़ रही थीं और मैं बस बाल ठीक कर रहा था। इस पर जो बातें बनाई गईं, वे वाकई दुखद थीं।
अपनी भावनाओं के बारे में बात करते हुए चहल ने कहा कि वे अब भी भविष्य में प्यार के लिए ओपन हैं, लेकिन अब रिश्तों में खोने का डर उन्हें सताता है। उन्होंने भावुक होकर कहा:
'जब मैं किसी से जुड़ता हूं तो पूरे दिल से जुड़ता हूं। प्यार में पड़ने से नहीं डरता, लेकिन अब किसी को खोने का डर है।'
'Be Your Own Sugar Daddy' टीशर्ट पर चहल की प्रतिक्रिया
युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी शादी को लेकर चल रही अफवाहों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हंसते हुए बताया: एक बार सोशल मीडिया पर देखा कि मेरी शादी 31 जून को हो रही है। मुझे पढ़कर खुद हंसी आ गई कि लोग कैसे एक काल्पनिक तारीख को भी सच मान लेते हैं! तलाक के समय कोर्ट में युजवेंद्र चहल ने जो टीशर्ट पहनी थी, उस पर लिखा था: Be Your Own Sugar Daddy।
इस पर उन्होंने कहा कि यह उनकी सोच का प्रतीक था, न कि किसी के लिए कोई संदेश। मैंने किसी को गाली नहीं दी, बस एक मैसेज देना चाहता था कि खुद की वैल्यू समझो और दूसरों पर निर्भर मत रहो।