राहुल गांधी के मोदी सरनेम बयान पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने नाराजगी जाहिर की है। ललित मोदी ने कहा कि वह उन पर ब्रिटिश अदालत में केस करेंगे। ललित मोदी ने गुरुवार को कई ट्वीट किए।
उन्होंने लिखा- मैंने राहुल गांधी को यूके की अदालत में बुलाने का फैसला किया है। मुझे पक्का भरोसा है कि वो कुछ पुख्ता सबूतों के साथ जरूर आएंगे। ललित मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के पास ओवरसीज में प्रॉपर्टी कैसे हैं? असली धोखेबाज कांग्रेस है।
ललित मोदी पर मनी लॉड्रिंग केस, आईपीएल में पैसो की धांधली समेत कई आरोप है।
ललित मोदी ने गांधी परिवार पर लगाए आरोप...
ललित मोदी ने लिखा, 'देख रहा हूं कि गांधी से जुड़ा कोई भी आदमी लगातार कहता है कि मैं भगोड़ा हूं। क्यों? कैसे? और आज तक मुझे किस मामले में सजा दी गई। राहुल गांधी जो कि अब एक आम आदमी हैं और विपक्ष से जुड़े नेताओं के पास कोई काम नहीं है। अब या तो उनके पास गलत जानकारी है या फिर वो बदले की भावना से बोल रहे हैं।
मैंने फैसला किया है कि राहुल गांधी को UK की अदालत में लाऊंगा। कम से कम राहुल को यहां लाऊंगा। मुझे पक्का यकीन है कि वो कुछ पुख्ता सबूतों के साथ यहां आएंगे। मैं देखना चाहता हूं कि कैसे वो यहां आकर मजाक उड़वाते हैं।
आरके धवन, सीताराम केसरी, मोतीलाल वोरा, सतीश सरना सभी गांधी परिवार के बिचौलिए हैं। नारायण दत्त तिवारी को मत भूलिए। इन सभी लोगों के पास विदेशों में संपत्तियां हैं। कमलनाथ से पूछ लीजिए। मैं पते और तस्वीरें भी भेज सकता हूं। भारत के लोगों को मूर्ख मत बनाओ। सभी जानते हैं कि असली धोखेबाज कौन।
अब तक यह साबित नहीं हुआ है कि पिछले 15 साल में मैंने एक पैसा भी लिया हो। यहां यह जरूर साबित हो गया है कि मैंने दुनिया की सबसे महान स्पोर्ट्स इवेंट इस दुनिया को दी। जो अब 100 बिलियन डॉलर जेनरेट किए हैं।
किसी भी कांग्रेस लीडर को यह नहीं भूलना चाहिए कि 1950 की शुरुआत से ही मोदी फैमिली ने उनके लिए और देश के लिए इतना कुछ किया है कि वो कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। मैंने भी इतना किया है कि कोई सपने में ऐसा करने की शायद ही सोचेगा।'
कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस सुष्मिता सैन के साथ उनका नाम चर्चा में था
राहुल ने कर्नाटक में दिया था बयान
राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक की रैली में बयान दिया था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है। इस बयान पर राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया। इस मामले में 2 साल की सजा के बाद राहुल की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है।
2010 से देश से फरार हैं ललित
आपको बता दें कि ललित मोदी ने 2008 में IPL की शुरुआत की थी। 2010 तक IPL के चेयरमैन और कमिश्नर रहे। 2010 में ललित को धांधली के आरोप में उन्हें हटा दिया गया और BCCI से भी सस्पेंड किए गए। मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपों के बाद 2010 में ललित देश से फरार हो गए थे।
IPL कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे ललित, BCCI ने 22 आरोप लगाए थे
IPL की शुरुआत करते हुए ललित मोदी ने अपने परिवार के कई सदस्यों को IPL में हिस्सेदारी दिलाई थी। 2008 में IPL के आते ही यह लीग सुपरहिट हो गई और इसके लिए ललित ने खूब तारीफें लूटीं।
IPL से खिलाड़ियों और BCCI को भी फायदा होने लगा। कुछ समय बाद IPL और ललित के निजी स्वार्थ की जानकारी सबके सामने आने लगी और उन्हें 2010 के IPL फाइनल के बाद BCCI के वाइस प्रेसिडेंट पद से हटा दिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने ललित मोदी पर 22 आरोप लगाए, जिनमें अपने परिवार को कॉन्ट्रैक्ट देना, IPL की ब्रॉडकास्टिंग अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना, नीलामी में धांधली करना जैसे कई आरोप शामिल रहे।