प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी रविवार को रुद्रपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिले में ड्रोन कैमरा उड़ाने पर रोक लगा दी गई है। हेलीपैड और मंच के पीछे तक की सुरक्षा व्यवस्था 44वीं बटालियन मेरठ के सेनानायक सचिन्द्र कुमार पटेल, सीओ खड्डा उमेश कुमार पट्ट की टीम संभालेगी।
देवरिया: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी रुद्रपुर में रविवार (२६ मई) को होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के दौरान उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मोदी जी के आगमन पर जनपद से 10 आइपीएस, 50 राजपत्रित अधिकारी और ढाई हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिले में ड्रोन कैमरा उड़ाने पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। हेलीपैड और मंच के पीछे तक की सुरक्षा व्यवस्था 44वीं बटालियन मेरठ के सेनानायक सचिन्द्र कुमार पटेल, सीओ (सर्कल ऑफिसर) उमेश कुमार पट्ट और एसएसएफ (सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स) गोरखपुर के सेनानायक देवेन्द्र कुमार भूषण के नेतृत्व में पुलिस टीम संभालेगी।
मोदी जी की सुरक्षा के इंतजाम
अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि पीएम मोदी जी की सुरक्षा के लिए हेलीपैड एक पर एक इंस्पेक्टर, चार दारोगा, 20 सिपाही तथा हेलीपैड दो पर एक इंस्पेक्टर, चार दारोगा, 40 सिपाही और प्रधानमंत्री के हेलीपैड से मंच तक के सफर में एक इंस्पेक्टर, चार दारोगा, 20 सिपाही, मुख्यमंत्री के हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सीओ रेलवे गोरखपुर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक इंस्पेक्टर, चार दारोगा व 16 सिपाही, सीएम हेलीपैड से मंच तक पुलिस प्रबंधक एक इंस्पेक्टर, चार दारोगा व 16 सिपाही तथा वीवीआइपी फलीट प्रथम की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस अधीक्षक जीआरपी झांसी कुमार विपुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीओ और पुलिसकर्मी की टीम तैनात रहेंगी।
बताया कि मुख्यमंत्री की फ्लीट की कमान सीओ और पुलिसकर्मी हाथो में होगी। वीवीआइपी मंच व मंच के चारो तरफ संपूर्ण डी की सुरक्षा कमान एसएसएफ गोरखपुर के सेनानायक देवेन्द्र कुमार भूषण के नेतृत्व में उनकी टीम संभालेगी। बताया कि मंच के पीछे दो इंस्पेक्टर, 10 दारोगा, 32 सिपाही, 10 महिला सिपाही, सुपर जोन तृतीय की सुरक्षा व्यवस्था अलीगढ़ पीएसी के सेनानायक अजय कुमार शर्मा संभालेंगे।
बड़े आधिकारीयों के हाथों में होगी सुरक्षा कमान
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विआइपी ब्लाक एक में एक इंस्पेक्टर, एक दरोगा, आठ सिपाही, चार महिला पुलिस सिपाही, वीआइपी ब्लाक दो में एक इंस्पेक्टर, एक दारोगा, चार महिला पुलिस सिपाही और आठ गनमैन सिपाही तैनात रहेंगे। इसी तरह वीआइपी ब्लाक तीन, चार और मीडिया ब्लाक में भी इसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहेगी। जबकि सीटिंग ब्लाक ए के अंदर की व्यवस्था अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ सीबीसीआइडी निवेश कुमार कटियार, सीओ तमुकहीराज जितेंद्र कुमार सिंह संभालेंगे।
बताया गया है कि प्रवेश द्वार की सुरक्षा व्यवस्था अलीगढ़ के सेना नायक अमित कुमार प्रजापत संभालेंगे। कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए पुरुषों के लिए 24 प्रवेश द्वारा निर्मित किए गए हैं। हर प्रवेश द्वार पर एक-एक दारोगा व चार-चार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। जबकि महिलाओं के लिए 12 प्रवेश द्वार बनाए है। इन सभी गेट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है। वीआइपी प्रवेश द्वार की सुरक्षा व्यवस्था गौरीबाजार के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र 61 पुलिस कर्मियों के साथ संभालेंगे।