आरसीबी ने लखनऊ को घर में हराया:कोहली से भिड़े गंभीर और नवीन-उल-हक़:मैच के दौरान चोटिल हुए केएल राहुल

आरसीबी ने लखनऊ को घर में हराया:कोहली से भिड़े गंभीर और नवीन-उल-हक़:मैच के दौरान चोटिल हुए केएल राहुल
Last Updated: 10 मई 2023

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बिच खेले गए मैच में आरसीबी ने  लखनऊ को 18 रन से हरा दिया इस रोमांचक जीत के साथ ही आरसीबी ने चिनास्वामी स्टेडियम में मिली पिछली हार का बदला ले लिया है। इस सीजन में बैगलुरु के यह पांचवी जीत है, और जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में पांचवे स्थान पर पहुँच गई है इससे पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के खोकर 126 रन  बनाये

टीम की और से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाये, विराट कोहली ने 31,और दिनेश कार्तिक ने 16 रन बनाये। उनके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज लखनऊ के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। लखनऊ की और से तेज गेंदबाज नवीन -उल हक़ ने तीन विकेट लिए, रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा ने दो-दो और कृष्णप्पा गौतम ने एक विकेट लिया

जवाब में 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम महज 108 रन पर ऑलआउट हो गई लखनऊ की टीम बेगंलुरु के गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तो की तरह बिखर गई लखनऊ की और से ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने सर्वाधिक 23 रन बनाये। टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका

बेंगलुरु की और से जोश हैजलवुड और करण शर्मा ने दो-दो और मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, और हसरंगा ने एक-एक विकेट लिया। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया 

विराट-फाफ की अर्धशतकीय साझेदारी: 

विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने पॉवरप्ले में सधी हुई शुरुआत की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रनो की अर्धशतकीय साझेदारी की फाफ ने 44, और विराट ने 31 रन की पारी खेली इस साझेदारी को रवि बिश्नोई ने तोडा 

पॉवरप्ले में विराट-और फाफ ने बिना विकेट खोए 42 रन जोड़े

विराट कोहली और  डुप्लेसिस ने पोवरप्ले में बिना विकेट गंवाए 42 रन जोड़े, दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन बाद में बेंगलुरु के बाकि बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे, जिससे बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे  हालाँकि आरसीबी ने ये मैच आसानी से जीत लिया

लखनऊ ने पॉवरप्ले में खोएं 4 विकेट 

कप्तान राहुल के चोटिल होने के बाद ओपनिंग करने आये काइल मेयर्स और आयुष बडोनी को बेंगलुरु के गेंदबाजों ने टिकने नहीं दिया मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में काइल मेयर्स के रूप में लखनऊ को पहला झटका दिया इसके बाद मैक्सवेल ने क्रुणाल पंड्या को, चौथे ओवर में जोश हैजलवुड ने आयुष बडोनी को चलता किया

 अगले ही ओवर में हरसंगा ने दीपक हुड्डा को दिनेश कार्तिक के हाथो स्टंपिंग करवा दिया। 6 ओवर में टीम 4 विकेट पर 34 रन ही बना सकी। आरसीबी के गेंदबाजों ने लखनऊ को शुरूआती झटको से उभरने का मौका नही दिया, जिसका खामियाजा लखनऊ को हार के रूप में भुगतना पड़ा 

विराट कोहली से पहले नवीन फिर गंभीर भिड़े

मैच के दौरान विराट कोहली का आक्रामक अंदाज देखने लायक था लखनऊ के मैदान में भी आरसीबी के फैंस का दबदबा रहा दर्शक आरसीबी के नाम से खूब हूटिंग कर रहे थे वही इस लो स्कोरिंग मुकाबले में भी दोनों के बिच रोमांचक जंग हुई जिसमे आरसीबी ने बाजी मारी मैच के दौरान जब आरसीबी जीत के करीब थी तब विराट कोहली और लखनऊ के गेंदबाज नवीन-उल-हक़ के बिच कहा सुनी हो गई 

मैच ख़त्म होने के बाद दोनों टीमों ने आपस में हाथ मिलाया तो नवीन ने विराट कोहली से हाथ नहीं मिलाया और फिर से दोनों में कहा सुनी हो गई बाद में विराट कोहली और काइल मेयर्स बातचीत कर रहे थे, तब गंभीर आये और काइल मेयर्स को ले गए जिससे विराट और गंभीर आपस में भीड़ गए, दोनों तरफ के सीनियर खिलाडी आये और बिच-बचाव कर दोनों को अलग कर दिया, यह मामला गरीब पांच मिनट तक चला दोनों टीमों के दर्शको ने भी खिलाडियों के बिच हुई गरमा गर्मी का खूब आनंद लिया। 

कोहली और गंभीर के बिच 10 साल पहले भी बहस हो चुकी

इससे पहले भी साल 2013 में मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बिच मैच के दौरान झगड़ा हुआ था  तब विराट कोहली आरसीबी के कप्तान थे, और गौतम गंभीर केकेआर के कप्तान थे  वो मुकाबला भी आरसीबी ने जीता था

Leave a comment
 

Latest News