प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर चल रही खबरों पर अवनीत कौर ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी और सच्चाई बताते हुए इन दावों को खारिज कर दिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क: टीवी से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं अवनीत कौर इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी प्लास्टिक सर्जरी को लेकर अफवाहें उड़ रही थीं, जिन पर अब एक्ट्रेस ने खुद रिएक्ट किया है। उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह से गलत बताते हुए अपनी खूबसूरती का राज भी बताया।
बचपन से कैमरे के सामने रही अवनीत
अवनीत कौर ने चाइल्ड एक्टर के रूप में इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने बताया कि वह कैमरे के सामने ही बड़ी हुई हैं, इसलिए उनका लुक बदलना स्वाभाविक है। Hauterrfly को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "जब लोग कहते हैं कि मैं बदल गई हूं तो मुझे अजीब लगता है। जब मैंने पहली बार स्क्रीन पर कदम रखा था, तब मैं 7-8 साल की थी। अब, इतने सालों में लुक्स में बदलाव तो होगा ही।"
प्लास्टिक सर्जरी की खबरों पर दिया जवाब
अवनीत कौर ने सर्जरी की खबरों को झूठा बताया और कहा कि उनके फीचर्स नेचुरल हैं। उन्होंने कहा, "मैं अपनी स्किन को टाइट और हेल्दी रखने के लिए बहुत कुछ करती हूं, लेकिन मैंने कभी नोज जॉब या किसी अन्य तरह की प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई। मेरे फीचर्स पहले से ही ठीक थे, इसलिए मैंने उन्हें बदलवाने की जरूरत नहीं समझी।"
अवनीत कौर का करियर ग्राफ
अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में डांस इंडिया डांस से की थी, लेकिन वह सेमी-फाइनल तक ही पहुंच सकीं। 2012 में उन्होंने मेरी मां शो से एक्टिंग डेब्यू किया और फिर कई टीवी शोज में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और मर्दानी में दमदार किरदार निभाया। इसके अलावा वह करीब करीब सिंगल और टीकू वेड्स शेरू जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर क्या बोलीं अवनीत?
अवनीत कौर की अपकमिंग फिल्म लव की अरेंज मैरिज जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह कई और बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। उनकी एक्टिंग और ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर फैंस में काफी उत्साह बना हुआ है। क्या वाकई अवनीत का लुक नेचुरल है या उन्होंने सर्जरी करवाई है? इस पर लोगों की राय बंटी हुई है, लेकिन एक्ट्रेस ने खुद इन सभी खबरों को झूठा करार दिया है।