Bihar News: कटिहार में गांजा तस्करी के मामले में प्रेमी-प्रेमिका सहित तीन गिरफ्तार, कार से 44 Kg गांजा बरामद

Bihar News: कटिहार में गांजा तस्करी के मामले में प्रेमी-प्रेमिका सहित तीन गिरफ्तार, कार से 44 Kg गांजा बरामद
Last Updated: 11 अप्रैल 2024

बिहार के कटिहार पुलिस ने गुप्त सूचना के तहत गांजा तस्करी कर रहे युगल प्रेमी-प्रेमिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी गाड़ी से 44 Kg गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 22 लाख बताई जा रही है।

कटिहार (बिहार): कटिहार पुलिस ने मंगलवार को प्रेमी-प्रेमिका के एक जोड़े को गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। एक्सयूवी लग्जरी कार से तस्करी के लिए त्रिपुरा से पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी के रास्ते पटना ले जाया जा रहा था। चैकिंग के दौरान पुलिस ने तस्करों से 44 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी आनुमानिक कीमत 22 लाख बताई जा रही है। कटिहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक्सयूवी लग्जरी कार के साथ तीन तस्करों को हिरासत में लिया है।

तस्करी मामले तीन आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, हिरासत में लेने के बाद आरोपियों ने पुलिस को बताया इस मामले में युगल प्रेमी-प्रेमिका शामिल हैं। दोनों ने मिलकर इस तस्करी योजना की प्लानिंग तैयार की थी। subkuz.com को बताया कि आरोपितों में सोनम कुमारी उर्फ़ शिवानी (उम्र 26 वर्ष) वैशाली नगर की निवासी है, जो मनीष (26 उम्र) और अनुज कुमार (25 वर्ष) के साथ गांजा तस्करी कर रही थी।

लग्जरी कार से कर रहे थे तस्करी

पुलिस ने मिडिया को बताया कि तस्करों के गांजा तस्करी के लिए एक्सयूवी लग्जरी कार का इस्तेमाल किया था। इस कार से वह त्रिपुरा से गांजा लाए थे। जो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के रास्ते कटिहार होकर पटना ले जा रही थी। इस मामले की गुप्त सुचना जब पुलिस को मिली तो टीम ने इसके आधार पर उनकी गाड़ी की तलाशी शुरू कर दी थी।

चुनावों के चलते हर जगह अलर्ट मोड लगाया हुआ है जिसके तहत पुलिस ने उनकी गाड़ी को पकड़ा और सभी आरोपी को गिरफ्तरा किया। तलाशी के दुआरण उनकी गाड़ी की सीट के निचे से 44 Kg सोना बरामद हुआ। जिसकी मार्केट के अनुसार कीमत 22 लाख आंकी गई। पुलिस ने आरोपी और कार के साथ गांजे को भी जब्त कर लिया। 

Leave a comment
 

Latest News