Punjab: पंजाब में डेराबस्सी की केमिकल फ़ैक्ट्री में लगी आग, धुएं से छाया काला अंधेरा, सभी सुरक्षित

Punjab: पंजाब में डेराबस्सी की केमिकल फ़ैक्ट्री में लगी आग, धुएं से छाया काला अंधेरा, सभी सुरक्षित
Last Updated: 09 अप्रैल 2024

पंजाब की डेराबस्सी में स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में सोमवार को भयानक आग लग गई। जिससे पास के इलाके में हड़ंकप मच गया। सभी के सुरक्षित होने की खबर मिली है।

Punjab News: डेराबस्सी में सोमवार को गुलाबगढ़ बेहड़ा रोड पर स्थित मग्गो केमिकल फैक्ट्री में भयानक आग लग गई, जिससे फैक्ट्री में रखा करोड़ों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सुचना पुलिस थाने और फायर ब्रिगेड को दी। सुचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेडियर की 15 गाडियों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी 

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर ADC मोहाली विराज S. तिड़के, डेराबस्सी SDM हमांशु गुप्ता, ASP वैभव चौधरी, SHO डेराबस्सी अजितेश कौशल, प्रदूषण निवारण बोर्ड के XEN गुरशरण गर्ग सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और आग पर काबू पाने तक मौके पर जुटे रहे।

हादसे के समय मौजूद लोग

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे कमर्शियल थिनर बनाने वाली कंपनी मग्गो केमिकल के ईंधन में अचानक आग लग गई। बताया गया कि हादसे के वक्त कारखाने में करीब 15 कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगने के बाद उन्होंने अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन वे असफल रहे। इसके बाद उन्होंने सभी कार्यरत्त मजदूरों को फ़ैक्ट्री से बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी। कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर घटनास्थल पहुंच गई।

15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुआई

बताया जा रहा है कि डेराबस्सी, लालडू, जीरकपुर, मोहाली, दप्पर एमिनेशन डिपो और अन्य प्राइवेट फैक्ट्रियों से करीब 15 फायर ब्रिगेड की गाडियों को बुलाया गया। उन सभी की मदद से करीब 7 बजे आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भयानक थी कि, उसकी लपटें और धुएं का गुबार दूर से नजर रहा था। आग की लपटों ने पास बंद दूसरी फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया था।

 

Leave a comment
 

Latest News