दिल्ली कूच के लिए किसानों ने बनाया नया प्लान, ट्रैक्टर की जगह ट्रेनों से करेंगे दिल्ली कूच, पुलिस प्रशासन अलर्ट
Farmers Protest: आंदोलनकारी किसानों ने 14 मार्च को दिल्ली में महापंचायत करने के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन अपनी रणनीति बनाने में जुट गया है। बताया जा रहा है कि इस बार पुलिस के लिए मुसीबत का लेवल थोड़ा बढ़ने वाला है दरअसल, इस बार किसान नेताओं ने बॉर्डर बंद होने के कारण ट्रैक्टर से दिल्ली कूच को कैंसिल कर ट्रेन और बसों से जाने का ऐलान किया है। पुलिस डिपार्टमेंट ने अपनी रणनीतियां बनानी करनी शुरू कर दी हैं।
पुलिस प्रशासन की बढ़ी मुसीबते
किसानों की ओर से अब दिल्ली में 14 मार्च को किसान महापंचायत आयोजित करने का ऐलान किया गया है। इस बार किसानों ने ट्रैक्टरों की बजाय ट्रेनों व बसों से जाने का प्लान बनाया है। ऐसे में पुलिस व अन्य सरकारी प्रशासन का अमला पूरी तरह अलर्ट हो गया है। जानकारी के अनुसार, पहले तो पुलिस ने रास्तों को बंद करने पर जोर लगाया लेकिन अब किसानों ने ट्रेन व बसों से जाने की बात कही है तो उससे पुलिस के सामने बड़ी चुनौती आ गई है अब फिर से नई रणनीति बनाने में लगी है।
कुछ रास्ते खोले गए
जानकारी के मुताबिक, 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच के दौरान दिल्ली बॉर्डर पर रास्ते बंद कर दिए गए थे। बाद में जब किसानों के आक्रोश में आने पर आधी सड़कों के रास्ते खोल दिए गए थे। अभी बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 मोड़ पर आधी सड़क बंद बताई गई है। इस हिस्से में पहले जितनी ही बैरिकेडिंग है। यहां पर अर्द्धसैनिक बल तैनात किये गए हैं। ऐसी ही स्थिति टीकरी बॉर्डर पर बनी हुई है। यहां पर भी सड़क मार्ग के दोनों तरफ से एक-एक लेन को खोला गया है। आसपास की कॉलोनियों के रास्ते खुलने से यहां के कामगार परिवारों व दुकानदारों को राहत मिली है।