सावन महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान कई कांवड़िये की जान चली गई है। जिसमें सड़क हादसे और बारिश की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार पानीपत में एक कांवड़िये की बाथरूम में नहाते समय जान चली गई है। साथ ही बारिश में कांवड़ शिविर का पंडाल गिरने से एक सेवादार की मौत हो गई। हादसे के दौरान वहाँ 25 लोग मौजूद थे।
Hissar News: बुधवार रात को बारिश के दौरान हिसार के दिल्ली बाईपास के पास कांवड़ शिविर का पंडाल गिर गया। इस दौरान कावड़ सेवा में लगे एक 33 वर्षीय सेवादार जितेंद्र शिव नगर निवासी की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय करीब 25 लोग वहां उपस्थित थे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों के बयान पर पुलिस प्रशासन ने इस हादसे में इत्तफाकिया तौर पर कार्रवाई की है।
कांवड़ियों की शिविर सेवा में लगा था जीतेन्द्र
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र बगला रोड पर स्थित महेंद्रा शोरूम में एक एडवाइजर की नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि, जितेंद्र के दो बच्चे हैं। जीतेन्द्र पिछले दो साल से दिल्ली बाईपास पर कांवड़ियों की शिविर में सेवा करता था। इस दौरान बुधवार रात को जीतेन्द्र अपने साथियों के साथ कांवड़ियों की सेवा कर रहा था। जहां रात करीब 11 बजे तेज बारिश के दौरान कांवड़ियों को नजदीकी मंदिर में भेज दिया।
करंट लगने से कैसे हुई जीतेन्द्र की मौत
पुलिस ने बयान में बताया कि सभी लोग शिविर से सामान उठाने लगे तो बारिश के कारण अचानक से कांवड़ शिविर का पंडाल गिर गया। इसी बीच जीतेन्द्र को करंट लगा, जिस वजह से व जमीं पर गिर पड़ा। वहां मौजूद अन्य लोगों ने लाइट को काट कर जीतेन्द्र को बाहर निकाला और उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया था।
सड़क हादसे में कावड़िये की मौत
ऐसी ही एक घटना चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग पर देखने को मिली हैं, जहां राजस्थान राज्य के कांवड़िये महेंद्र की चंदाना गांव के नजदीक सडक़ दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात को ट्रक की चपेट में आने से यह हादसा घटित हुआ है। इस दौरान यातायात पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महेंद्र के परिवार अनुसार 27 जुलाई को महेंद्र अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेने के लिए निकला था। इस दौरान चंदाना गांव के पास उसके साथ यह हादसा हो गया। हादसे के बाद तुरंत महेंद्र को पहले उप मंडल नरवाना और बाद में जींद अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नहाते समय कावड़िये की मौत
असंध रोड पर स्थित एक मंदिर में नहाते समय संदिग्ध परिस्थिति में एक कांवड़िये की मौत हो गई। बताया गया कि कांवड़िया सुबह सुबह मंदिर के बाथरूम में नहाने गया था। काफी देर तक वह नहाकर बाहर नहीं आया तो लोगों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया। इस दौरान पता चला की वह बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। इसके बाद उसे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। वहां पर मौजूद जींद निवासी साहिल ने बताया कि वह जींद के रहने वाले कृष्ण लाल कटारिया के साथ बाइक पर सवार होकर हरिद्वार गंगा जल लेने गया था।