हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में एक बड़ा हादसा सामने आया है। हादसे के दौरान यात्रियों से भरी गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ एक व्यक्ति अभी भी लापता हैं और एक को बचा लिया गया है। गाड़ी में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।
Himachal, Una: हिमाचल शहर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां हिमाचल - पंजाब सीमा से सटे जेजों गांव में उफनती खड्ड में एक इनोवा गाड़ी पानी के तेज बहाव के कारण बह गई। सुचना के तहत इनोवा कार में कुल 11 लोग सवार थे, उनमें से एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन 10 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए हैं। घटनास्थन पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
पानी के तेज बहाव में बही गाड़ी
जानकारी के मुताबिक देहलां गांव का दीपक भाटिया पुत्र सुरजीत भाटियां अपने परिवार को लेकर इनोवा गाड़ी से नवांशहर में एक विवाह समारोह में जा रहे थे। इस दौरान जेजों के पास खड्ड में बारिश के पानी का बहाव काफी ही तेज था, जिसमें इनोवा वहीं फस गई, तभी चालक गाड़ी को खड्ड से निकालने की कोशिश कर रहा था लेकिन पानी के तेज बहाव में गाड़ी बह गई।
हादसे में 9 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार बताया गया कि पानी के तेज बहाव में गाड़ी को बहता देख पीछे से आ रही गाड़ियों में सवार लोगों ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन गाडीन नहीं रुकी तो लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और स्थानीय ग्रामीणों के साथ इनोवा में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश गई। बताया जा रहा है कि लोगों ने गाड़ी में से एक बच्चे को सुरक्षति बाहर निकाल लिया,परन्तु अन्य दस लोगों को निकालने में असफल रहे। इस दौरान गाड़ी के जेजों खड्ड में गिरने से सवार 9 लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव बरामद कर किए, जबकि एक व्यक्ति की अभी तलाश जारी है। वहीं, दूसरी ओर देहलां गांव में हादसे की सूचना मिलने पर हाहाकार मच गया।
मृतकों की हुई पहचान
जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचना दीपक भाटिया पुत्र सुरजीत भाटिया निवासी लोअर देहलां, सुरजीत भावना भाटिया पुत्र गुरदास राम, परमजीत कौर पत्नी सुरजीत भाटिया, सरूप चंद, मासी बिंदर, शिन्नो, (18) पुत्री दीपक भाटिया, अंजू (20) पुत्री दीपक भाटिया, हरमीत (12) पुत्र दीपक भाटियाके रूप में हुई है।
डिप्टी सीएम ने प्रशासन को किया अलर्ट
मिली सूचना के तहत, हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम (मुकेश अग्निहोत्री) का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत अधिकारियों को घटनास्थन पर भेज दिया गया। फ़िलहाल, लापता व्यक्ति की खोज जारी हैं। आगे उन्होंने कहा कि हमें इस घटना का बहुत खेद है। बाढ़ के कारण बाथू-बाथड़ी के क्षेत्र में भी तबाही का माहौल बन चूका हैं। प्रशासन को तुरंत प्रभाव से अलर्ट कर दिया गया है।