बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी में एक महत्वपूर्ण विकेट लिया और इसके बाद बल्लेबाजी में नाबाद 39 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस प्रदर्शन के बाद हार्दिक को आईसीसी टी20 रैंकिंग में चार स्थानों का फायदा हुआ है, जिससे उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में घातक गेंदबाजी के दम पर आईसीसी टी20 रैंकिंग में बड़ी बढ़त मिली है। बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में अर्शदीप सिंह पहली बार शीर्ष 10 गेंदबाजों में शामिल हुए हैं, जो उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि है। वहीं, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी अपने शानदार प्रदर्शन के चलते आईसीसी की टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है। हार्दिक की इस उपलब्धि ने टीम इंडिया को टी20 फॉर्मेट में और भी मजबूत बना दिया हैं।
अर्शदीप ने आठ अंको की लगाई छलांग
ग्वालियर में रविवार (छह अक्तूबर) को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए थे। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराने में सफलता पाई। इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अर्शदीप को आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में आठ स्थानों का फायदा मिला है, और वह अब 16वें स्थान से छलांग लगाकर आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
टॉप-3 में पहुंचे हार्दिक पांड्या
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए एक विकेट लिया और 39 रनों की नाबाद पारी खेली। इस प्रदर्शन का उन्हें आईसीसी टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ, जहां वह चार स्थानों की छलांग लगाकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अब उनके खाते में 216 अंक हैं। अक्षर पटेल 11वें स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन शीर्ष स्थान पर हैं, जबकि नेपाल के दीपेंद्र सिंह आरे दूसरे पायदान पर काबिज हैं।
ICC रैंकिंग में टॉप-5 टीमें
Team Point Rating
1. India 5298 118
2. Australia 4463 114
3. South Africa 3672 108
4. Pakistan 2762 106
5. New Zealand 3349 101
ICC रैंकिंग में टॉप-5 ODI बल्लेबाज
1. Babar Azam PAK 824
2. Rohit Sharma IND 765
3. Shubman Gill IND 763
4. Virat Kohli IND 746
5. Harry Tector IRE 746
ICC रैंकिंग में टॉप-5 Test बल्लेबाज
1. Joe Root ENG 899
2. Kane Williamson NZ 829
3. Yashasvi Jaiswal IND 792
4. Steven Smith AUS 757
5. Usman Khawaja AUS 728
ICC रैंकिंग में टॉप-5 T20 बल्लेबाज
1.Travis Head AUS 881
2. Suryakumar Yadav IND 805
3. Phil Salt ENG 800
4. Yashasvi Jaiswal IND 757
5. Babar Azam PAK 755