अमेरिका में पेंसिल्वेनिया राज्य के एक चॉकलेट फैक्टरी में विस्फोट से 2 लोगों की मौत: कई लोग घायल,

  अमेरिका में पेंसिल्वेनिया राज्य के एक चॉकलेट फैक्टरी में विस्फोट से 2 लोगों की मौत: कई लोग घायल,
Last Updated: 29 मार्च 2023

पेंसिल्वेनिया में एक चॉकलेट फैक्टरी में शुक्रवार शाम को विस्फोट हो गया है विस्फोट काफी ताकतवर था, इस विस्फोट में  2 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग लापता बताये जा रहे हैं। दिल दहला देने वाली इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस विभाग ने वेस्ट रीडिंग स्थित आर. एम. पाल्मर कॉरपोरेशन के प्लांट में हुए ब्लास्ट में 2 लोगों की मौत होने और कई अन्य लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। पुलिस ने ये भी बताया है कि प्लांट में ब्लास्ट के बाद से 9 लोग लापता हैं 

 

यह ब्लास्ट शाम को लगभग चार बजकर 57 मिनट पर हुआ। ब्लास्ट के कारण परिसर की एक बिल्डिंग पूरी तरह धराशायी हो गई है और पास की एक दूसरी इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है। विस्फोट के बाद वहां जमा भीड़ को एहतियातन पुलिस ने  फैक्टरी के आसपास के क्षेत्र से दूर रहने का निर्देश दिया है। हेल्थ सेवा प्रदान करने वाली संस्था टॉवर हेल्थ की प्रवक्ता जेसिका बेजलर ने बताया  कि शुक्रवार शाम 8 लोगों को रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि हवा में काफी ऊपर तक धुएं का गुब्बार देखा गया, और मलबा भी काफी दूर तक फैला। शहर के मेयर सामंता काग ने कहा कि विस्फोट की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि बिल्डिंग लगभग 4 फीट आगे खिसक गई। उन्होंने कहा, वहां की हालत देखना काफी मुश्किल था यह वाकई में डरावना था। प्रशासन ने  घटनास्थल पर जाने से भी मना किया है जिससे कोई अप्रिय घटना घटित ना हो। 

Leave a comment