Columbus

लाह्ती हाइवे ( Lähdentie ) पर भीषण सड़क दुर्घटना, 12 गाड़ियां एक साथ एक के बाद टकराई, एक घायल

🎧 Listen in Audio
0:00

लाह्ती हाइवे ( Lähdentie ) पर भीषण सड़क दुर्घटना, 12 गाड़ियां एक साथ एक के बाद टकराई, एक घायल 

शुक्रवार ( Friday ) की दोपहर को करीब 11 बजे, लाह्ती हाइवे ( Lähdentie ) पर भीषण सड़क दुर्घटना घटी, जिसमें करीब 12 गाड़ियां एक साथ एक के बाद एक टकराती चली गई, इनमें 2 बड़े वाहन भी शामिल थे।  यह घटना शुक्रवार ( Friday ) की शाम को लाह्ती हाइवे ( Lähdentie ) पर केरावा ( Kerava ) के पास घटी। 

मौसम काफी खराब होने के कारन और शायद स्पीड इस घटना के कारन बने।  सड़क पर फिसलन काफी ज्यादा थी और जब आगे अचानक दुर्घटना घटी तो पीछे आ रही गाड़ियां एक के बाद एक उनके पीछे टकराती चली गई।  घटना के बाद लाह्ती हाइवे ( Lähdentie ) पर केरावा ( Kerava ) के पास काफी दूर तक जाम लग गया, पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की मदत से एक लेन को चलाते हुए सड़क पर से दुर्घटना में डैमेज हुई गाड़ियों को हटाने का काम किया गया। 

केरावा ( Kerava ) के पास का लाह्ती हाइवे ( Lähdentie ) पर चढ़नेवाला कनेक्शन कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था, जिसके कारन दूसरी तरफ भी सड़क पर जाम लग गया। ये खबर केस्की उसीमा डिवीजन के आपातकालीन डिपार्टमेंट ( Keski-Uudenmaan pelastuslaitos ) के द्वारा दी गई जानकारियों पर आधारित है। 

अच्छी बात ये रही की इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद सिर्फ एक आदमी घायल हुआ, और किसी की जान नहीं गई। पुलिस ने बताया है की इस दुर्घटना में एक आदमी घायल हुआ है, उसकी हालत कैसी है इस बारे में खबर लिखे जाने तक पक्की जानकारी नहीं मिल सकी थी, 

 

Leave a comment