पंजाबी पालक पनीर कैसे बनाई जाती है? जानिए आसान रेसिपी

पंजाबी पालक पनीर कैसे बनाई जाती है? जानिए आसान रेसिपी
Last Updated: 07 फरवरी 2023

पंजाबी पालक पनीर कैसे बनाई जाती है? जानिए आसान रेसिपी   How to make Punjabi Palak Paneer? Learn easy recipe

रेस्टोरेंट स्टाइल पंजाबी पालक पनीर रेसिपी पालक में विटामिन ए, सी और ई भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसमें फॉलिक ऐसिड भी मौजूद होता है इसीलिए यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है। सर्दियों के मौसम में हरी साग सब्जियां खाने का मजा ही कुछ और होता है। हरी सब्जियां जहां खून बढ़ाती हैं वहीं इनमें मौजूद फाइबर से खाना पचने में भी आसानी होती है। कई तरीके से बनी पालक की सब्जी तो आपने खूब खाई होगी। लेकिन क्या आपने कभी पंजाबी स्टाइल में पालक पनीर की सब्जी खाई है। ये खाने में बेहद लजीज होती है। तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए कैसे बनाई जाती है पंजाबी स्टाइल में पालक पनीर

आवश्यक सामग्री   Necessary ingredients

पालक चार कप कटा हुआ

200 ग्राम पनीर, चौकोर टुकड़ो में कटे

3 चम्‍मच तेल

1 चम्‍मच अदरक पेस्‍ट

नमक स्‍वादानुसार

2 चम्‍मच मलाई

प्याज पेस्ट के लिए  1 कप प्‍याज

¼ कप स्‍लाइस काजू

5 हरी मिर्च

1 चम्‍मच लहसुन पेस्‍ट

¼ कप टमाटर, बारीक कटी हुई

¼ चम्‍मच काला नमक

1 चम्‍मच कसूरी मेथी

1 चम्‍मच गरम मसाला

1 कप पानी

पंजाबी पालक पनीर बनाने की विधि   How to make Punjabi Palak Paneer

एक पैन में बारीक कटी प्‍याज, काजू, हरी मिर्च और 1 कप पानी लेकर 15 मिनट तक पका लें। जब प्‍याज मुलायम हो जाए और पानी भी 80 प्रतिशत तक सूख जाए, तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब पालक को धो कर थोड़े से पानी में मध्‍यम आंच पर 5 मिनट के लिए उबाल लें। इसके बाद उबली पालक को ठंडे पानी से धो लें। फिर प्‍याज तथा अन्‍य सामग्री को अच्‍छी तरह से मिक्‍सर में ब्‍लेंड करके अलग से रख लें। फिर उसी ब्‍लेंडर में पालक को भी बिना पानी मिलाए पीस लें। 

अब एक बड़े पैन को गैस पर रखकर उसमें तेल गर्म करें। फिर उसमें अदरक लहसुन पेस्‍ट डाल कर 1 मिनट के लिए चलाएं। उसके बाद इसमें कटे टमाटर डाल कर 2 से 3  मिनट तक पकाएं। अब प्‍याज का पेस्‍ट डाल कर 2 मिनट तक पकाएं। ध्यान रहे कि प्‍याज का पेस्‍ट ब्राउन ना हो पाएं। फिर इसमें पालक का पेस्‍ट डाल कर उसे उबलने दें। उसके बाद इसमें काला नमक, कसूरी मेथी, गर्म मसाला और नमक मिला कर मिक्‍स करें। 

फिर इसमें पनीर के टुकड़े डालें और हल्‍के हाथों से मिक्‍स करें। आप चाहे तो पनीर को भी हल्‍का फ्राई कर सकते हैं। अगर ग्रेवी गाढ़ी बन जाए तो उसमें थोड़ा पानी मिलाएं और 2 मिनट के लिये आंच को धीमा करके पकाएं फिर गैस बंद करके ऊपर से मलाई डाल दें। आपकी  पालक पनीर  तैयार है, अब आप इसे सर्व करें।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News