Ranvir Shorey: अभिनेता के मूल मंत्र पर खुलकर की बात, बोले- 'ईमानदारी कभी-कभी पड़ जाती है महंगी'

Ranvir Shorey: अभिनेता के मूल मंत्र पर खुलकर की बात, बोले- 'ईमानदारी कभी-कभी पड़ जाती है महंगी'
Last Updated: 2 दिन पहले

साधारण रवैया और स्पष्ट उत्तर कभी-कभी कलाकारों के लिए हानिकारक भी साबित होते हैं। लेकिन बहती धारा के विपरीत तैरने वाले रणवीर शौरी का यही स्वभाव है। जीने के अपने इस अनोखे तरीके के बारे में उन्होंने जागरण के साथ बातचीत में अपने विचार साझा किए हैं।

New Delhi: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) हर किसी के पसंदीदा बन गए हैं। हाल ही में उन्होंने जागरण के साथ एक विशेष बातचीत में एक अभिनेता के मूल मंत्र पर खुलकर चर्चा की है। इसके साथ ही 'एक था टाइगर' के अभिनेता ने यह भी बताया कि कैसे ईमानदारी कभी-कभी महंगी साबित हो सकती है।

ईमानदारी पड़ती हैं महंगी

कलाकारों का इंस्टाग्राम प्रोफाइल अक्सर बहुत कुछ कहता है। फिल्म 'खोसला का घोसला' के अभिनेता रणवीर शौरी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर हर जगह लिखा है, "ईमानदारी दयालुता से पहले है।" इस उद्योग में ईमानदार बने रहना कितना मुश्किल है? इस पर रणवीर का कहना है-

काम मिलने पर रणवीर ने क्या कहा

क्या इंडस्ट्री में इतना सरल और सीधा रवैया काम मिलने के अवसरों को कम कर देता है? इस पर रणवीर का कहना है, "मेरे जैसा कलाकारों के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण होता है। अगर आप किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस या स्टार के साथ जुड़े हुए हैं, तो यह प्रक्रिया आसान हो जाती है। लेकिन यह सच नहीं है कि प्रतिभा समाप्त हो जाएगी; प्रतिभा हमेशा जीवित रहती है।"

बिग बॉस ओटीटी 3 आए थे नजर

रणवीर शौरी यह जानकारी है कि इस साल रणवीर शौरी ने रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में भाग लिया था। अनिल कपूर के इस शो में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते रणवीर ने सभी को खूब मनोरंजन किया। इसी वजह से उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप-3 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई, हालाँकि, वह ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो पाए।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News