गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में ड्यूटी से लौट रहे दो पुलिसकर्मियों पर हुए हमले में एक सिपाही घायल हो गया। तीन हमलावर हिरासत में, अन्य की तलाश जारी। जानिए पूरी घटना और अपडेट्स।
क्राइम न्यूज: गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी पूरी कर लौट रहे दो पुलिसकर्मियों पर कुछ युवकों ने अचानक हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब मेडिकल चौकी पर तैनात दोनों सिपाही, रात करीब 8:30 बजे डाक जमा करने के बाद थाने के पास स्थित बंजरहा आवास की ओर लौट रहे थे। अचानक एक युवक बाइक के सामने आ गया और विरोध करने पर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
भीड़ का फायदा उठाकर किया हमला, एक सिपाही का होठ फटा
बाइक के सामने युवक के आने पर जब सिपाहियों ने टोकाटाकी की, तभी उसके एक साथी ने एक सिपाही को थप्पड़ मार दिया। मामला गर्म होते देख पुलिसकर्मी जब उन्हें पकड़कर थाने ले जाने लगे, तो थाने से महज 20 मीटर पहले ही आरोपियों के घरवाले और अन्य लोग मौके पर आ गए। भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक ने सिपाही के चेहरे पर हमला कर दिया जिससे उसका होठ फट गया। वहीं दूसरे सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी गई।
गुलरिहा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, तीन आरोपी हिरासत में
हमले की जानकारी मिलते ही गुलरिहा थानेदार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद तीन युवकों – सत्यम, शिवम और साहुल – को तत्काल हिरासत में ले लिया। सिपाहियों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश, लोक सेवक पर हमला और बंधक बनाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल अन्य हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमला काफी संगीन था, और इसमें तीन युवकों को मौके से हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।