Odisha: ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 19 लाख की साइबर ठगी, Cyber पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

Odisha: ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 19 लाख की साइबर ठगी, Cyber पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
Last Updated: 01 जुलाई 2024

ओडिशा के कटक में ऑनलाइन ट्रेडिंग में झूठा झांसा देकर साइबरों ठगों ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक से 19 लाख रुपये ठगे। इसके बाद साइबर अपराधियों के खिलाफ इंजीनियर युवक ने ठगी करने का आरोप लगाते हुए साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

Katak Online Fraud News : साइबर ठगों के झांसे में फंसे कटक बीड़ानासी इलाके के एक इंजीनियर युवक ने फर्जी फेडेक्स कूरियर के चक्कर में 19 लाख रुपये गंवा दिए। Online ट्रेडिंग में लाखों का मुनाफा दिखाकर साइबर अपराधीयों उनके पास से 19 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए इंजीनियर युवक ने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया है। उनकी दायर रिपोर्ट के आधार पर साइबर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस ममले की छानबीन शुरू की।

भरी मुनाफे का दिया लालच

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, बीड़ानासी इलाके का निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के टेलीग्राम अकाउंट पर 4 मई को एक मैसेज छोड़ा गया था। जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से उन्हें रुपये निवेश करने के लिए कहा गया था। उस युवक ने बताया कि साइबर ठगों ने पैसे निवेश करने पर उन्हें 40 फीसदी अधिक मुनाफा देने का लालच दिया गया था।

बताया कि पैसों के लालच में आकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर साइबर अपराधियों के झांसे में गया था, लेकिन युवक अपने साथ साइबर अपराध होने की बात से पूरी तरह से अनजान था। साइबर अपराधियों द्वारा भेजी गई एक एप्लीकेशन में वह रुपये निवेश करता रहा।

विश्वास दिलाने के लिए पहले 4 लाख दिए

युवक ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि साइबर अपराधियों के द्वारा दी जाने वाली इस Application का इस्तेमाल कर उसने चार बैंक अकाउंट में रुपये जमा किए थे। बताया उसने 4 एवं 5 मई को कई हिस्सों में पैसे जमा किए थे। पहली बार में युवक को 4 लाख रुपए मिले थे। इसके बाद वह और भी लालच में गया था।

इसके बाद उसने और अधिक रुपये निवेश करने के लिए सोचा था। इसी तरह उसने महज एक महीना में उस अकाउंट में 19 लाख रुपये जमा कर दिए, लेकिन बाद में जरूरत पड़ने पर रकम उठाने के लिए वह युवक एप्लीकेशन पर गया तो , वॉलेट से पेमेंट ट्रांसफर नहीं हुआ।

कैसे आया मामला सामने

युवक ने आगे बताया कि इसके बाद वह उस एप्लीकेशन के एडमिन से संपर्क करना चाहा तो, उनका फोन स्विच ऑफ आया। जब युवक उन साइबर अपराधियों के साथ किसी भी तरह की संपर्क नहीं हुआ, तो गुरुवार को युवक ने साइबर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराधियों द्वारा भेजे जाने वाले उन 4 बैंक अकाउंट की छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही इस मामले में उन बैंक अकाउंट में लेन-देन बंद करने के लिए भी उस बैंक को भी साइबर पुलिस की ओर से पत्र लिखा गया है। जल्द ही अपराधियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News