उत्तर प्रदेश: शादी से पहले युवती की हार्ट अटैक से मौत, सदमें से फूफी ने भी तोड़ा दम, अन्य दो लोगों की गई जान

उत्तर प्रदेश: शादी से पहले युवती की हार्ट अटैक से मौत, सदमें से फूफी ने भी तोड़ा दम, अन्य दो लोगों की गई जान
Last Updated: 11 मई 2024

यूपी के अमरोहा नगर से एक सनीसनीखेज मामला सामने आया है। शादी से एक महीने पहले युवती की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उसी दिन घर आई फूफी की भी सदमे से जान चली गई।

Amroha News: अमरोहा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहाँ, हार्ट अटैक आने से  एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई। शादी से एक महीने पहले दुल्हन की अचानक मौत हो गई और इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाने की वजह से उसकी फूफी को भी हार्ट अटैक गया, जिससे उनकी भी जान चली गई।

एक महीने बाद होनी थी शादी

subkuz.com टीम को मिली जानकारी के अनुसार यह घटना अमरोहा के बड़ी बेगम सराय इलाके की है। यहां की रहने वाली यासीन की 20 वर्षीय बेटी फरहीन की शादी तय हुई थी। बताया जा रहा है कि उसकी शादी लगभग एक महीने बाद होने वाली थी और रिश्ता दिल्ली में तय हुआ था। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच फरहीन गुरुवार को घर में काम कर रही थी, तभी अचानक उसे सीने में दर्द हुआ और तबियत बिगड़ने पर वह बेहोश हो गई।

उसकी मौत के बाद फूफी ने भी दम तोड़ा

घर वाले फरहीन के बेहोश हो जाने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की अचानक मौत से परिवार में ख़ुशी का माहौल मातम में बदल गया। बताया गया कि उसकी 55 वर्षीय फूफी भी इस दुःख को बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उन्हें भी सदमें में अचानक हार्ट अटैक गया।

उसी समय परिवार वाले फूल बी को भी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचते ही उन्होंने भी दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि फूल बी की मौत भी हार्ट अटैक आने से हुई है। दिल का दौरा पड़ने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से पूरे इलाके में मातम का माहौल बन गया।

हार्ट अटैक से अन्य दो लोगों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, मौत नगर से सटे मुहल्ला सुबोधनगर कालोनी में एक और युवक की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। बताया गया कि यहां पर रहने वाले सौरभ शर्मा हरियाणा में एक कंपनी में नौकरी करते थे। शुक्रवार शाम वह छुट्टी पर हरियाणा से घर आए थे। इसके बाद वह शनिवार सुबह वह कांठ अपनी बहन के घर गए थे। वहां अचानक उनकी तबियत बिगड़ी तो परिजन उन्हें लेकर मुरादाबाद अस्पताल पहुंचे। लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने सौरभ शर्मा को हार्टअटैक के चलते मृत घोषित कर दिया।

इसी दौरान इलाके में डीजे की धमक से दूल्हे के बग्गी के चालक की अचानक हार्टअटैक से मौत हो गई। रहरा थाना क्षेत्र के पतेई खादर गांव में 48 वर्षीय विजयघोड़ा बग्गी चलाता था। शुक्रवार की दोपहर को बरात चढ़ाते समय डीजे की आवाज से आए दिल के दौरे ने उसकी जान लेली। इस क्षेत्र में चार लोगों की हार्ट अटैक से मौत से लोग दहशत में हैं।

Leave a comment
 

Latest Columbus News