लोकसभा चुनाव 2024: अमित शाह करेंगे MP का दौरा, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र, रहेगा 29 सीटों पर फोकस
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह रविवार (25 फरवरी) को मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान को शुर करेंगे। अमित शाह पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे और लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी देंगे। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने Subkuz.com की मीडिया से बात करते हुए बताया कि अमित शाह के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ता में काफी जोश है. अमित शाह ने विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी और अब लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का मंत्र देंगे।
पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से करेंगे बात
पार्टी सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित शाह भोपाल के आदित्याज होटल में बैठक (मीटिंग) करेंगे। बताया कि इस मीटिंग में ग्वालियर और चंबल लोकसभा क्षेत्र के प्रबंध समितियों के नेता भी शामिल होंगे। तथा ग्वालियर, मुरैना, दतिया और भिंड लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता करेंगे। अमित शाह खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के मेला ग्राउंड में आयोजित बूथ स्तरीय सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।
कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
Subkuz.com के पत्रकार को पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे के दौरान भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे। अमित शाह भोपाल की जनता से केंद्र सरकार की विभिन्न परियोजना से मिले लाभ पर भी चर्चा करेंगे। बताया कि अमित शाह भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा का अनावरण (Unveiling) करेंगे।