Bharatpur News: 'नशा छोड़ दो, जीवन मोड़ लो' अभियान के तहत भरतपुर में निकाली बाइक रैली, युवाओं ने दिखाया उत्साह

Bharatpur News: 'नशा छोड़ दो, जीवन मोड़ लो' अभियान के तहत भरतपुर में निकाली बाइक रैली, युवाओं ने दिखाया उत्साह
Last Updated: 03 अप्रैल 2024

राजस्थान के भरतपुर जिला में सोमवार (१ अप्रेल) को नशे की लत से युवा पीढ़ी को आजाद कराने और एक अच्छा जीवन जीने के लिए बाइक रैली निकाली गई। अमर उजाला और इंडियन ऑयल कंपनी के संयुक्त देखरेख में आयोजित इस रैली में युवाओं ने जोश के साथ बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिला में अमर उजाला प्रा. लि.और इंडियन ऑयल कंपनी के संयुक्त निरीक्षण में सोमवार को 'नशे को छोड़ दो, अपना जीवन मोड़ लो' थीम पर आधारित तीन किलोमीटर लंबी एक बाइक रैली का आयोजन किया गया था। यह बाइक रैली यातायात चौराहे से प्रारंभ होकर बिजली घर, मानसिंह सर्किल, एसपी कार्यालय, सर्किट हाउस, सारस चौराहा से होते हुए वापस शुरुआती स्थान यातायात चौराहा पर पहुंचकर संपन्न हुई।

स्काउट-गाइड के सहायक स्टेट कमिश्नर डाॅ. आलोक शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार स्काउट-गाइड के सहायक स्टेट कमिश्नर डाॅ. आलोक कुमार शर्मा ने यातायात सर्किल से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया कि इस नशा मुक्ति अभियान रैली का आयोजन इंडियन ऑयल और अमर उजाला ने मिलकर किया था। इस रैली में श्री हरिदत्त डिग्री कॉलेज के साथ-साथ अन्य समाजसेवियों का सहयोग रहा।

अधिकारी ने बताया कि रैली में महिला, पुरुष और युवा छात्र-छात्राएं 73 बाइकों पर सवार होकर रैली में शामिल हुए। रैली के दौरान सभी बाइक सवार प्रतिभागी ने 'नशे को छोड़ दो, अपना जीवन मोड़़ लो', नशा नाश का दूसरा नाम आदि नारे लिखी तख्तियां हाथ में ले रखी थी और चलती बाइक सवार व्यक्तियों ने नशा छोड़ने का नारा भी लगाया।

रैली के दौरान मौजूद लोग

जानकारी के मुताबिक बाइक रैली का रास्ते में जगह-जगह पर फूल बरसाकर स्वागत और सत्कार किया गया। समापन समारोह के दौरान में प्रतिभागियों को डाॅ. आलोक शर्मा ने प्रमाण पत्र भेंट किया। अमर उजाला परिवार की ओर से मुख्य अतिथियों को फूलो के बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान सेवा भारती के योगेंद्र कुमार खंडेलवाल, पतंजलि के योगाचार्य केशव कुमार सिंह, डाॅ. संजू शर्मा, डाॅ. सचिन कुमार शर्मा, डाॅ. नीता कुमारी माथुर, डाॅ. पुष्पा कंवर, सुरेंद्र चिचाना, उमा जैमिनी, डीसी सैनी, विनोद कुमार अवस्थी, पूनम कुमारी चौधरी, राममोहन शर्मा, अशोक कुमार गुर्जर, महेंद्र कुमार मीणा, गोपाल प्रसाद, मोहित कुमार, लोकेश कुमार बंसल, रजत पूनिया, विष्णु खेमरा, अंकित कुमार सिंह, रवि फौजदार, मोहित सिंह, रीतांशु सैनी, यश कुमार शर्मा, लाखन शर्मा, धीरज कुमार शर्मा, सीपी यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a comment