गोरखपुर: सीएम योगी 21 फरवरी को करेंगे गीडा की आवासीय टाउनशिप लांच, देंगे नई परियोजनाओं की सौगात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ 21 फरवरी को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की ओर से प्रस्तावित आवासीय टाउनशिप को लांच करेंगे। तथा गोरखपुर में एसडी इंटरनेशनल की ओर से ढाई सौ करोड़ की लागत से स्थापित की जाने वाली नई इकाई का शिलान्यास भी करेंगे। सीएम योगी के लखनऊ दौरे और शिलान्यास को लेकर प्रबंधन कमेटी कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी में लगे हुए है. मुख्यमंत्री योगी गीडा की 80 करोड़ की 17 विकास परियोजनाओं का श्री गणेश करेंगे।
औद्योगिक एवं व्यावसायिक योजनाएं होगी लांच
Subkuz.com के पत्रकार को अधिकारीयों ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर सभी अधिकारी और कार्यकर्त्ता गीडा प्रबंधन कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी में लगे हुए है. बताया कि आवासीय टाउनशिप में 90 से 300 वर्ग मीटर के 350 से अधिक भूखंड होंगे। गीडा की ओर से कई औद्योगिक एवं व्यावसायिक योजनाएं शुरू की गई है, लेकिन कई सालों बाद आवासीय टाउनशिप विकसित किया जा रहा है. बताया कि यह योजना लेआउट बनकर कालेसर जीरो प्वाइंट से जगदीशपुर फोरलेन बाईपास तक विकसित की जाएगी।
गीडा के सीईओ (Chief Executive Officer- CEO) अनुज मलिक ने बताया कि मुख्यमंत्री 21 फरवरी को कालेसर में आवासीय टाउनशिप विकसित करेंगे तथा इसके साथ औद्योगिक इकाई एवं 17 विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण होने के बाद भूखंड के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। तथा विकास योजना को शुरू कर भूखंडों का आवंटन करके ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट बनाए जाएंगे।
भूखंडो के लिए 50 ने किया आवेदन
जानकारी के अनुसार गीडा की ओर से औद्योगिक और व्यावसायिक भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. जनता द्वारा दोनों तरह के भूखंडों के लिए 50 से अधिक आवेदन किए गए। बताया कि औद्योगिक भूखंडों के लिए 25 और व्यावसायिक भूखंडों के लिए 26 आवेदन आए है. साक्षात्कार के माध्यम से अगले सप्ताह तक लोगों को भूखंड आवंटन कर दिया जाएगा।