दल-बदल की राजनीति: लोकसभा सभा चुनाव की घोषणा से पहले कांग्रेस को लगा गहरा सदमा, इस नेता ने छोड़ा 'हाथ' का साथ

दल-बदल की राजनीति: लोकसभा सभा चुनाव की घोषणा से पहले कांग्रेस को लगा गहरा सदमा, इस नेता ने छोड़ा 'हाथ' का साथ
Last Updated: 17 मार्च 2024

दल-बदल की राजनीति: लोकसभा सभा चुनाव की घोषणा से पहले कांग्रेस को लगा गहरा सदमा, इस नेता ने छोड़ा 'हाथ' का साथ 

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मैदान में योद्धा तैनात कर दिए है. एक-दो दिन में तारीखों का एलान भी कर दिया जाएगा। इन सभी बातों के बीच कांग्रेस नेताओं  का पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला जारी है. झारखंड में एक दिग्गज नेता ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस को झटका लगा दिया है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने 'हाथ' के साथ बगावत कर ली है और आरोप भी लगाया हैं।

ओरमांझी: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं दिग्गज नेता बिरसा उरांव ने पार्टी से 'हाथ' छुड़ाकर मुंह मोड़ लिया है. उन्होंने शुक्रवार (१५ मार्च) को पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दिया है. उसके बाद शनिवार (१६ मार्च) को सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लेंगे जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी हैं।

Subkuz.com के पत्रकार को सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिग्गज नेता बिरसा उरांव ने बताया भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से हरमू मैदान रांची में एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। बिरसा उरांव समारोह के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबुलाल मरांडी के साथ अन्य भाजपा के बड़े नेताओं के सामने बीजेपी में शामिल होने की शपथ लेंगे।

भाजपा में शामिल होंगे बिरसा उरांव

जानकारी के अनुसार कांग्रेस को त्याग कर भाजपा में शामिल होने के दौरान बिरसा उरांव ने कहां कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की 'सबका साथ सबका विकास' जन कल्याणकारी योजना और राष्ट्रहित में किए जा रहे कार्यों से प्रभावित हुए है. बताया कि प्रधानमंत्री जी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के विचारों ने उनके दिल में जगह बना ली है जिसके कारण उन्होंने यह निर्णय लिया हैं।

कई पार्टी के कार्यकर्त्ता और नेता बीजेपी में हो रहे शामिल

जानकारी के मुताबिक भारत देश में अलग-अलग पार्टियों के कार्यकर्ता और छोटे-बड़े नेता पार्टी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। झारखंड में भी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थाम रहे है. इसलिए मेरा कहना हे कि पार्टी में अकेला रहने से अच्छा राष्ट्रहित को देखते हुए भाजपा में शामिल होकर प्रदेश की जनता की सेवा करे।

Leave a comment