Delhi: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में ED की 9वीं चार्जशीट की दायर, आरोप में विनोद चौहान का नाम मनी म्यूल के तौर पर किया दर्ज

Delhi: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में ED की 9वीं चार्जशीट की दायर, आरोप में विनोद चौहान का नाम मनी म्यूल के तौर पर किया दर्ज
Last Updated: 01 जुलाई 2024

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को दिल्ली की विशेष PMLA अदालत में दिल्ली शराब घोटाला नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक नई और 9वीं चार्जशीट दायर की है। जिसमें ED ने विनोद चौहान को आरोपी बनाया है।

ED files eighth supplementary chargesheet: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार, 28 जून को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9वीं चार्जशीट दायर की है। उनके इस आरोपपत्र में विनोद चौहान को आरोपी बनाया है। विनोद चौहान को इस मामले में संलिप्तता सामने आने के बाद मई में संघीय एजेंसी ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था।

ED की 9वीं चार्जशीट में विनोद आरोपी

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की विशेष अदालत (PMLA) में ED ने अपनी नई चराज्शीट दाखिल की थी। इसके दौरान उन्होंने विनोद चौहान को आरोप बनाया है। चौहान को इस वर्ष 2024 के मई माह में गिरफ्तार किया गया था। उसपर आरोप था कि उसने अन्य अपराधियों के साथ मिलकर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिश्वत ली थी। 

ईडी का दायर आरोपपत्र

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में कविता की गिरफ्तारी के संबंध में अदालत के समक्ष प्रस्तुत एक आधिकारिक रिपोर्ट में चौहान की कथित भूमिका का उल्लेख किया है। ED ने कहा, "K. कविता के एक स्टाफ कर्मचारी के बयान से सामने आया है कि उसने अभिषेक बोइनपल्ली के निर्देश पर आरोपी दिनेश अरोड़ा के दफ्तर से नकदी पैसों से भरे दो भारी बैग उठाकर विनोद चौहान को दिए।"

मामले में आरोपियों की संख्या हुई 18

दिल्ली के इस शराब नीति घोटाला मामले में विनोद चौहान की गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। गौरतलब, है कि ED ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इस मामले में मुख्य आरोपी और किंगपिन बताया था। इनके साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया, AAP पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, BRS नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री K. चंद्रशेखर राव की बेटी K. कविता और कई शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।

मामले में केजरीवाल को किया गिरफ्तार

बता दें कि इस मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को CBI ने 26 जून, 2024 को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि फ़िलहाल, केजरीवाल सीबीआई (CBI) की हिरासत में हैं। जानकारी के मुताबिक, वहीं मनीष सिसोदिया को भी ED ने इस आरोप में 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। बताया गया कि उससे पहले CBI अधिकारीयों ने उन्हें 26 फरवरी को हिरासत में लिया था।

 

 

Leave a comment