IPL 2024 CSK vs SRH: चेन्नई के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने किया निराश, हैदराबाद के अभिषेक ने खेली तूफानी पारी

IPL 2024 CSK vs SRH: चेन्नई के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने किया निराश, हैदराबाद के अभिषेक ने खेली तूफानी पारी
Last Updated: 30 अप्रैल 2024

 

हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने खेली तेज तरार पारी। एडेन मार्करैम ने 36 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रनों की विजयी पारी खेली। हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से मात दी।

स्पोर्ट्स: चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों छह विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन का सम्मान जनक स्कोर बनाया। इसके जवाब में हैदराबाद ने 16 गेंदें शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया।

हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पारी की तेज शुरुआत की थी. उसके बाद मिडिल आर्डर में दुरंदर बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 36 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। चेन्नई के लिए केवल मोइन अली ने ही दो विकेट झटके। चेन्नई को इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने मात दी थी. इस सीजन चेन्नई की यह लगातार दूसरी हार है। अभिषेक शर्मा को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

अभिषेक और हेड ने दी शानदार शुरुआत

हैदराबाद की ओर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तूफानी पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 46 रनों की तेज तरार पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने पारी के दूसरे ओवर मुकेश चौधरी को आड़े हाथों लेते हुए उनकी जोरदार धुनाई की। अभिषेक ने मुकेश के ओवर में १ चौका और तीन छक्के लगाकर उसकी लाइन और लेंथ ही बिगाड़ दी। चेन्नई के लिए यह ओवर बहु महंगा साबित हुआ। इससे पहले पारी की दूसरी ही गेंद पर मोइन अली ने ट्रेविस हेड का आसान सा कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दे दिया जो चेन्नई की टीम को महंगा पड़ा।

मार्करम ने लगाया अर्धशतक

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार ट्रेविस हैड और अभिषेक शर्मा ने शानदार बेटिंग करते हुए हैदराबाद की जीत की नींव रख दी थी, लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए और अपने विकेट गंवा बैठे। इसके बाद बेहतरीन बल्लेबाज मार्करम ने जिम्मेदारी संभाली और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर चार चौकों और एक हवाई छक्के की मदद से 50 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। लेकिन अर्धशतक पूरा करते ही मार्करम मोइन अली का शिकार बन गए। हेनरिच क्लासेन 10 रन (नाबाद) और नीतीश रेड्डी ने 8 गेंदों पर एक चौके और एक हवाई छक्के की मदद से 14 रन (नाबाद) बनाकर टीम को जीत दिलाई।

शिवम और रहाणे ने संभाला पारी को

चेनई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दी झटके जल्द ही लग गए. उसके बाद युवा बल्लेबाज शिवम दुबे ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर लड़खड़ाती हुई टीम को संभाला। रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ जड़ ही आउट होकर पैवेलियन लोट गए. शिवम दुबे ने शाहबाज अहमद और मयंक मारकंडे को अपना निशाने बनाया। शिवम की तेज पारी के बदौलत चेन्नई नौ ओवर की समाप्ति तक दो विकेट के नुकसान पर 80 रन बोर्ड पर जड़ दिए थे।

जानकारी के मुताबिक शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने तोड़ दिया। शिवम ने 24 गेंदों पर 2 चौके और 4 गगन चुंभी छक्कों की बदौलत 45 रनों की अहम पारी खेली। चेन्नई के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंदों पर 35 जुझारु पारी खेलकर टीम का एक चर संभाला हुआ था, लेकिन जयदेव उनादकट ने उनकी पारी का अंत कर दिया। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 31 की नाबाद पारी खेलते हुए चेन्नई को 165 राण के सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया।

धोनी के मैदान में उतरते गूंजा स्टेडियम

सीएसके के पूर्व कप्तान एवं भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पहली पारी की अंतिम तीन गेंद खेलने के लिए मैदान पर उतरे। उनके क्रीज पर आते दर्शकों ने जोर-शोर के साथ उनका स्वागत किया। ऐसा लग रहा था की धोनी अपने होम ग्राउंड चेन्नई में खेलने उतरे हैं. धोनी ने केवल दो ही गेंद खेली और एक रन बनाकर नाबाद लौटे। बताया कि धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।

Leave a comment