Jharkhand Politics News: विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री सोरेन ने की बड़ी घोषणा, 40 हजार नए शिक्षकों की होगी नियुक्ति, पढ़ें पूरी जानकारी

Jharkhand Politics News: विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री सोरेन ने की बड़ी घोषणा, 40 हजार नए शिक्षकों की होगी नियुक्ति, पढ़ें पूरी जानकारी
Last Updated: 17 जून 2024

झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) अलग रणनीति बना रही है। मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन ने सितंबर महीने तक 40 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने की बड़ी घोषणा की है। इसके अलावा निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय लोगों को देने का नियम बनाएगी।

राजनगर: मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन ने रविवार (१६ जून) को जमशेदपुर और सरायकेला के राजनगर में आयोजित सभा के दौरान के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहां कि सरकार गरीबों को शौचालय सहित तीन कमरे का आवास बनाकर देगी। राज्य के किसान भाई वर्ष में तीन बार अलग-अलग फसल उपजा सकें, इसके लिए कई बड़ी सिंचाई परियोजनाओं का कार्य चल रहा है। सीएम ने कहान कि युवाओं को रोजगार के लिए 25 लाख रुपये तक ऋण दिया जाएगा साथ ही इसमें 40 प्रतिशत छूट भी है। निजी कंपनियों के लिए हमारी सरकार एक नया नियम बना रही है, जिसमे 75 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय लोगों को दी जाएगी।

सरकार ने पहले किसानों का 50 हजार रुपये ऋण माफ किया था लेकिन अब दो लाख रुपये तक ऋण माफ करेगी। सीएम ने कहां कि राज्य में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया 12 जून से शुरू हो चुकी है। सितंबर माह तक प्रदेश में 40 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने का लक्ष्य बनाया है। इसके साथ ही सिपाही और विभिन्न विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया तेज गति से चल रही हैं।

सीएम सोरेन ने इन योजनाओं का किया उद्घाटन

जमशेदपुर में आयोजित सभा के दौरान मुख्यमंत्री जी ने 221 करोड़ 73 लाख 37 हजार रुपये की लागत वाली 182 योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन भी किया। इसमें 11,875.16 रुपये की 71 योजनाओं का शिलान्यास और 3,354.55 रुपये की 111 योजनाओं का उद्घाटन किया। इनके अलावा 6794.987 रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया। सरायकेला में मुख्यमंत्री जी ने लाभुकों के बीच करीब 54 करोड़ 42 लाख 45 हज़ार 985 रुपये की परिसंपत्ति का वितरण भी किया और 182 योजनाओं का श्रीगणेश किया।

'सरकार आपके द्वारा' कार्यक्रम जुलाई से शुरू

Subkuz.com ने बताया कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने जमशेदपुर और सरायकेला के राजनगर में आयोजित सभा के दौरान कहां कि जुलाई महीने से एक बार फिर 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम शुरू होगा। इसके माध्यम से अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करेंगे और योजनाओं का लाभ भी दिलाएंगे। उन्होंने कहां कि हम झारखंड की जनता की जरूरतों रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई और दवाई को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहां हमने झारखंड के हर गांव के हर जरूरतमंद व्यक्ति को सर्वजन पेंशन स्किम से जोड़ा।

Leave a comment