झुंझुनू : पशुओं के चारे में लगी भीषण आग, 400 मण कड़वी जलकर हुई राख

झुंझुनू :  पशुओं के चारे में लगी भीषण आग, 400 मण कड़वी जलकर हुई राख
Last Updated: 18 जनवरी 2024

झुंझुनू :  पशुओं के चारे में लगी भीषण आग, 400 मण कड़वी जलकर हुई राख 

झुंझुनू जिले के सिंघाना क्षेत्र के गुजरवास गांव में सोमवार को खेत में रखे पशु चारे में अचानक आग लग गई, इससे लगभग सात किवंटल चारा जलकर राख हो गया। बिजली अधिकारियो द्वारा फोन नहीं उठाने पर, ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियो के खिलाफ नारेबाजी की। बताया कि गुरदयाल खटाना ने बाजरे कि फसल काटकर खेत में पशुओ के लिए चारे का ढेर लगा दिया था, अचानक उसमे आग लग गई।

दमकल नहीं बुझा पाई आग

बताया है कि चारे में आग लगने के कारण उसकी लपटे ऊंची उठ रही थी, जिसे देखकर आसपास के लोग वहा गए और आग बुझाने कि प्रयास करने लगे। सुचना के बाद खेतड़ी से दमकल पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाते-बुझाते दमकल का पानी भी खत्म हो गया और बिना आग बुझाए वापस जाना पड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने कुएँ कि मोटर चालू करने के लिए बिजली विभाग में फोन किया लेकिन अधिकारियो ने फोन नहीं उठाया। इस दौरान आग बुझाए जाने के कारण चारा जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों ने बताया कि सिंघाना में दमकल नहीं होने काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।  पहले भी दमकल उपलब्ध करवाने के लिए उच्च अदिकारियों को कई बार अवगत कराया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।  ग्रामीण बिजली विभाग द्वारा फोन नहीं उठाने का विरोध कर रहे है। इस समय शीशराम, दिलीप, श्रीराम, रामजीलाल,अनिल, विक्रम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a comment