जेएनयू (Jawaharlal Nehru University) में गुरुवार देर रात एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) और वामपंथी संगठन के छात्रों के बीच हाथापाई (झड़प) हुई। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला वाकया स्कूल ऑफ लैंग्वेज में इलेक्शन कमेटी के सदस्यों के चुनने (select) को लेकर हुआ था. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने Subkuz.com के पत्रकार को बताया कि इस हाथापाई में कुछ छात्र गंभीर तरह से घायल हो गए थ. उन सभी को सफदजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं।
झड़प के दौरान फेंकी साइकिल और डंडे चले
जानकारी के मुताबिक अधिकारी ने बताया की रात को हुए पुरे मामले का एक वीडियो बनाया गया है, जिसमें एक शख्स छात्रों की डंडे से पिटाई करते हुए नजर आ रहा है और दूसरा शख्स छात्रों पर साइकिल फेंक रहा है. वीडियों में देखा गया कि कुछ छात्र आपस में भीड़ रहे थे तथा एक-दूसरे घेर कर मार रहे है. कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड छात्रों को छुड़ाने और बचाने की कोशिश कर रहे थे। एबीवीपी और वामपंथी संगठनों के छात्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में केश (शिकायत) दर्ज कराया हैं।
चार साल बाद जेएनयू में होंगे चुनाव
जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी ने इस मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. घायल छात्रों की संख्या के बारे में भी स्पष्टता नहीं हो पाई है. Jawaharlal Nehru University में छात्र संघ के चुनाव की तैयारी 4 साल बाद शुरू हो रही है. दोनों ही छात्र दल के संघर्ष के कारण छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो पाई है, लेकिन शुरुआत से ही जिस तरह से दोनों दलों के छात्रों के बीच हिंसा,झड़प और विवाद का माहौल बना हुआ है. कैंपस में ऐसा माहौल देखकर चुनाव कराना बहुत मुश्किल लग रहा हैं।