Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में हुड्डा और एसआरके गुट आमने-सामने, कांग्रेस के लिए बनी बड़ी आफत

Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में हुड्डा और एसआरके गुट आमने-सामने, कांग्रेस के लिए बनी बड़ी आफत
Last Updated: 19 अप्रैल 2024

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 25 मई को होंगे। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अभी भी पूरी सीटों पर उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं कर पाई हैं। क्योंकि दो पार्टी के भीतर आपसी अनबन चल रही है। एक तरफ हुड्डा गुट तप दूसरी तरफ एसआरके गुट में अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतरने की होड़ लगी हुई हैं।

चंडीगढ़:  हरियाणा की छह लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार का नाम चुनकर टिकटों के बंटवारे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र कुमार सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा-रणदीप सुरजेवाला और किरण कुमारी चौधरी (एसआरके) गुट के बीच जोरदार तनातनी चल रही है। एसआरके गुट के नेता अपने चाहने वालो के और भूपेंद्र सिंह हुड्डा हाईकमान से अपने मनपसंद नामों पर मुहर लगवाने की हर प्रकार से कोशिश करने में जुटे हुए हैं।

हुड्डा और एसआरके गुट में होगी बातचीत

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार Subkuz.com ने बताया कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में शेष रही सीटों पर जब नामों को लेकर सहमति नहीं बनी तो सलमान खान खुर्शीद और मधुसूदन कुमार मिस्त्री के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी के सदस्य ने हुड्डा और एसआरके गुट के नेताओं के साथ एक मीटिंग में हुई बातचीत के बाद रिपोर्ट तैयार करके पार्टी हाईकमान या अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास भेज दी हैं। यदि खरगे इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद सहमत हो जाते है तो प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी जल्द से जल्द कर दी जाएगी।

छह सीटों पर दोनों की पसंद अलग

सूत्रों ने बताया कि खरगे के पास भेजी रिपोर्ट पर सहमति नहीं बनी तो नामों को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में एक बार दोबारा से अन्वेषण करने के लिए भेज दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार हरियाणा के सभी कांग्रेस नेता सिरसा से कुमारी सैलजा, अंबाला से वरुण कुमार मुलाना और रोहतक से दीपेंद्र कुमार हुड्डा को चुनाव मेदान में उतारने पर सहमत हैं। इनके अलावा छह सीटों पर हुड्डा और एसआरके गुट के बीच अपनी-अपनी पसंद के उम्मीदवार चुनने को लेकर तालमेल नहीं बैठ रहा हैं।

इन सीटों पर नहीं बन रही सहमति

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार करनाल लोकसभा सीट को लेकर दोनों गुटों में सबसे ज्यादा विवाद चल रहा है, जहां पर भारतीय जनता पार्टी  उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने कांग्रेस के चार लोग दावेदारी पेश कर रहे हैं, लेकिन यहां पर किसी एक नाम को लेकर सभी की सहमति नहीं बन पा रही है। दूसरी लोकसभा सीट हिसार पर पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को टिकट देने को लेकर घमासान छिड़ा हुआ हैं।

बताया कि एसआरके गुट यहां से पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन कुमार बिश्नोई को चुनाव लड़वाना चाहता है। सोनीपत से सतपाल कुमार ब्रह्मचारी और कुलदीप कुमार शर्मा के नाम को लेकर मतभेद चल रहा है, गुरुग्राम में फिल्म अभिनेता राज कुमार बब्बर और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय कुमार यादव के नामों को लेकर दोनों गुट के बीच एक मत नहीं है। फरीदाबाद में पूर्व मंत्री महेंद्र कुमार प्रताप सिंह और पूर्व मंत्री करण कुमार सिंह दलाल के बीच उम्मीदवारी दाव पर लगी हुई है। भिवानी में पूर्व सांसद श्रुति कुमारी चौधरी और महेंद्रगढ़ के विधायक राव कुमार दान सिंह के बीच टिकट को लेकर जबरदस्त टालमटोल हो रही हैं।

जल्द होगी सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा - उदयभान

जानकारी के मुताबिक टिकटों के बीच फंसे विवाद को लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान सिंह ने बुधवार को मिडिया के सामने कहां कि लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए तैयारी करने वाले नेताओं के अब इंतजार की घडि़यां समाप्त होने को हैं। हाईकमान द्वारा चुनी गई सलमान खान खुर्शीद व मधुसूदन कुमार मिस्त्री की अध्यक्षता वाली कमेटी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को साडी बातचीत की रिपोर्ट बनाकर सौंप दी हैं।

बताया कि हाईकमान लोगों और नेताओं के संशय को खत्म करके अगले दो-चार दिनों के भीतर-भीतर हरियाणा से पार्टी प्रत्याशियों की प्रथम सूची सबके सामने आ जाएगी। जननायक जनता पार्टी प्रत्याशियों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उदयभान ने कहां कि जजपा यह चुनाव केवल औपचारिकता साबित करने के लिए रही है। जजपा के पास इस समय ऐसा कोई नेता नहीं है, जो चुनाव जीत सकें। यह केवल औपचारिकता सिद्ध करने के लिए उम्मीदवार को उतारा गया हैं।

Leave a comment