लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए बरहज के बरांव चौराहा के निकट आयोजित कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की संयुक्त जनसभा में अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने जनता को संबोधित किया।
देवरिया: समजवादी पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभा के दौरान अपने भाषण में भारतीय जनता पार्टी घेराव करते हुए, जिले के धार्मिक स्थलों पर ध्यान केंद्रित कर लोगों से नाता जोड़ा हैं। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में देवों की धरती, बाबा दुग्धेश्वरनाथ, महेंद्रानाथ के अलावा यहां के सिद्ध संत देवरहा बाबा, बाबा राघवदास को नमन किया। अखिलेश की सभा में मौजूद भीड़ ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। उनके बाद मंच पर मौजूद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को को संबोधन के लिए बुलाया गया। राहुल के माइक संभालते ही युवाओं की ओर से जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए।
लोकसभा चुनाव के आखरी व सातवें चरण के लिए बरहज के बरांव चौराहा के निकट आयोजित कांग्रेस व समाजवादी पार्टी की संयुक्त जनसभा में अखिलेश यादव ने करीब नौ मिनट तक अपने भाषण में धर्म और देवनगरी पर चर्चा की. राहुल गांधी ने सभा के दौरान अपने संबोधन में संविधान बनाने, दलितों पर अत्याचार करने की बात कही थी। उसके बाद जैसे ही आरक्षण का पासा फेंका युवाओं की तरफ से खूब जोर शोर से तालियां बजने लगी थी।
सभा के दौरान युवाओं ने दिखाया जोश
जानकारी के मुताबिक युवाओं के समर्थन से गदगद राहुल गांधी ने युवाओं को नौकरी न मिलने के कारण दर-दर भटकने के मामले को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने अग्निवीर योजना को फाड़कर फेंकने की बात कही, इस बात को सुनकर युवाओ ने राहुल गांधी जिंदाबाद...अखिलेश यादव जिंदाबाद...कांग्रेस-सपा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। उसके बाद राहुल पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने गरीबों, महिलाओं तथा युवाओं के खाते में रुपये देने की बात पर भी जनता ने खूब तालियां बजाई। राहुल गाँधी ने कांग्रेस के हाथ एवं सपा की साइकिल को एक साथ जोड़कर सरकार बनने के बाद मिलकर काम करने की बात कह कर युवाओं को अपने साथ जोड़ा।
युवा राहुल भैया को देखने आए
प्रदेश में करीब 40.5 डिग्री सेल्सियस तापमान होने के बावजूद युवा, महिलाएं और युवतियां काफी संख्या में राहुल गांधी को देखने को बेताब थीं। मदनपुर कस्बे की रहने वाली स्नातक की छात्रा रेहाना कुमार खातून ने Subkuz.com के पत्रकार से बात करते हुए कहां कि राहुल भैया को देखने इतनी दूर से आए हैं। हमें उनकी हर बात बहुत पसंद है। यही बात उनके साथ आई सुमन कुमारी ने भी कहीं हैं। वह बोली, राहुल भैया साफ दिल के नेता हैं। कड़ी बाजार के रहने वाले बीटेक छात्र विजय कुमार चौरसिया ने कहां कि राहुल भैया को रियल में पहली बार देखा हूं। मुझे उनकी हर बात बहुत अच्छी लगती हैं।