Columbus

लोकसभा में गूंजा बॉर्डर मुद्दा, राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

🎧 Listen in Audio
0:00

राहुल गांधी ने चीन पर सरकार को घेरा, विदेश सचिव के केक काटने पर सवाल उठाए। अनुराग ठाकुर ने पलटवार कर कांग्रेस पर अक्साई चिन और डोकलाम विवाद को लेकर निशाना साधा।

Politics: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चीन को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने विदेश सचिव विक्रम मिसरी के चीन के राजदूत के साथ केक काटने की तस्वीर पर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने कहा, "चीन ने चार हजार किलोमीटर ले लिए, हमारे 20 जवान शहीद हुए, लेकिन विदेश सचिव चीन के राजदूत के साथ केक काट रहे हैं। पीएम और राष्ट्रपति चीन को खत लिख रहे हैं, यह बात खुद चीन का राजदूत बता रहा है।"

फोटो से मचा सियासी हंगामा

राहुल गांधी ने यह बयान चीन के एंबेसडर द्वारा 1 अप्रैल को साझा की गई एक तस्वीर को लेकर दिया, जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी चीन के दूतावास में मौजूद थे। इस फोटो को लेकर विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया और चीन के साथ भारत के संबंधों को लेकर सवाल उठाए।

अनुराग ठाकुर ने दिया करारा जवाब

राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, "अक्साई चिन किसकी सरकार में चीन के पास गया था? तब हिंदी-चीनी भाई-भाई का नारा दिया गया और देश की पीठ में छुरा घोंपा गया। डोकलाम विवाद के दौरान जब भारतीय सेना बॉर्डर पर खड़ी थी, तब कौन चीन के अधिकारियों के साथ चाइनीज सूप पी रहा था?" अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को पहले अपने इतिहास पर नजर डालनी चाहिए।

विक्रम मिसरी की चीन यात्रा पर सरकार का स्पष्टीकरण

भारत और चीन के संबंधों के 75 साल पूरे होने के अवसर पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी चीन के दूतावास पहुंचे थे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि दोनों देशों ने पिछले साढ़े सात दशकों में कई मतभेदों को सुलझाया है और आगे भी मिलकर काम करने की जरूरत है। सरकार ने स्पष्ट किया कि यह एक औपचारिक यात्रा थी और इसका सीमा विवाद से कोई लेना-देना नहीं है।

Leave a comment