MP हाई कोर्ट में बुधवार को एक सुनवाई के बीच अधिवक्ता का फोन बजने से जस्टिस नाराज होकर सुनवाई छोड़कर चले गए। नाराजगी जताते हुए जस्टिस ने पदाधिकारी अधिवक्ता का फोन जब्त करवा लिया।
ग्वालियर न्यूज़: MP हाईकोर्ट का माहौल देखकर बुधवार (24 अप्रैल) को जस्टिस नाराज होकर सुनवाई बीच में छोड़कर चले गए। बताया गया कि कुछ समय बाद आकर उन्होंने दोबारा मामलों की सुनवाई शुरू की।
दरअसल, हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के जस्टिस मिलिंद रमेश फड़के रोजाना की तरह बुधवार को भी अपने कोर्ट रूम में मामलों की सुनवाई कर रहे थे। तभी सुनवाई के बीच कोर्ट रूम में बैठे हाईकोर्ट बार के पदाधिकारी अधिवक्ता का फोन बज उठा। जिस पर जस्टिस ने नाराजगी जताई।
अधिवक्ता का फोन जब्त करवाया
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के जस्टिस मिलिंद रमेश फड़के की कोर्ट रूम में मामले की बीच सुनवाई में फोन बजने से अवरोध पैदा हुआ। जिस पर नाराजगी जताते हुए जस्टिस फड़के ने संबंधित अधिवक्ता का मोबाइल फोन उसी समय जब्त करवा लिया।
जस्टिस ने जताई नाराजगी
बताया जा रहा है कि ऐसी घटना होने के बाद जस्टिस ने सुनवाई शुरू की। लेकिन, कुछ समय के अंदर ही कोर्ट रूम में मौजूद किसी अन्य अधिवक्ता का भी फोन बजना शुरू हुआ। जिसके बाद उस अधिवक्ता ने गलती मानते हुए अपना फोन जमा किए जाने की बात करते हुए कोर्ट में कहा कि ‘पदाधिकारी अधिवक्ता का फोन बजा तो उसे जमा करवा लिया गया, तो अब मेरा भी फाेन बज गया है इसे भी जमा करवाएं।’
कोर्टरूम में इस प्रकार का माहौल देखकर जस्टिस फड़के काफी नाराज हुए और मामले की सुनवाई को बीच में छोड़ दिया। नाराजगी जताते हुए जस्टिस कोर्ट रूम से उठकर चले गए और काफी समय बाद वापस आकर मामलों की सुनवाई शुरू की। बताया कि सुनवाई के बाद शाम 05:30 बजे तक दोनों अधिवक्ताओं के फोन कोर्ट मे जमा रहे।