MP के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में शंख द्वार बंद होने के बाद श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हुई। मंदिर प्रबंध समिति के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है।
Mahakal Temple: मध्य प्रदेश के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। जिसमें मंदिर में शयन आरती के दौरान श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हुआ। वायरल वीडियो में सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है। अधिकारी ने बताया कि यह विवाद शंख द्वार बंद कर देने के बाद हुआ।
श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को मंदिर में शयन आरती के दौरान शंख द्वार बंद होने के बाद श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद इस विवाद को लेकर कुछ श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। वहीं, मंदिर प्रबंधन समिति के अधिकारियों ने इस मामले की जांच करने की बात कही है। बता दें कि इस विवादित घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मंदिर में भीषण गर्मी से मिली राहत
बताया जा रहा है कि ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भक्तों ने पिछले दो दिनों में 10 जंबो कूलर दान किए हैं। इस दौरान इन कूलरों को सुरंगों, विश्राम गृहों आदि स्थानों पर में लगाए जाने को कहा है। इससे आने वाले श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
गर्मी में भक्तों ने कूलर भेंट किए
PRO गौरी जोशी ने मिडिया को बताया कि 28 मई को नई दिल्ली के निवासी श्रद्धालु संदीप कपूर ने मंदिर समिति को 6 जंबो टेंट कूलर भेंट किए थे। इसी तरह, बुधवार को उज्जैन निवासी पवन विश्वकर्मा, राजेश श्रीवास्तव, योगेश अग्रवाल और हरीश देवनानी ने 4 जंबो कूलर मंदिर में भेंट किए हैं। वहीं, मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने दानदाताओं को कूलर भेंट करने पर सम्मानित किया।