मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2024: 22 फरवरी से शुरू होगी कॉपियों की जांच, 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2024: 22 फरवरी से शुरू होगी कॉपियों की जांच, 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द
Last Updated: 27 फरवरी 2024

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2024: 22 फरवरी से शुरू होगी कॉपियों की जांच, 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द

केंद्रीय बोर्ड के साथ-साथ विभिन्न राज्यों की बोर्ड परीक्षा चल रही है. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (MPBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 की सेकेंड्री (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की परीक्षा चल रही है. इस साल आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में लाखों परीक्षार्थी शामिल हो रहे है. बोर्ड द्वारा कॉपियों की जांच का काम 22 फरवरी से शुरू किया जाएगा। मध्य प्रदेश बोर्ड के सचिव केडी त्रिपाठी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 15 अप्रैल तक जारी कर दिए  जाएंगे।

Subkuz.com को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारीयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द जारी करने के लिए बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए 25 हजार शिक्षकों को लगाया है. इस साल आयोजित सेकेंड्री (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की परीक्षा में 17 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए।

5 मार्च तक चलेगी बोर्ड परीक्षाएं

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी 2024 तक चलेंगी। तथा  बारहवीं कक्षा की बोर्ड एग्जाम 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 को समाप्त होगी। परीक्षाओं के आयोजन के दौरान ही MPBSE द्वारा कॉपियों की जांच का कार्य शुरू कर दिया जाएगा तथा जल्द ही नतीजों घोषणा कर दी जाएगी।

 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News