नई दिल्ली : CM अरविन्द केजरीवाल ने किया पालम NTC में स्कूल भवन का शिलान्यास, भाषण में कहा - 'शिक्षा से ही दूर हो सकती है गरीबी'
दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को द्वारका सेक्टर पालम NTC में नए सरकारी स्कूल भवन का शिलान्यास किया। उनके साथ वहीं दिल्ली शिक्षा मंत्री अतिशी भी मौजूद थी। इस दौरान CM ने कहा की इस इलाके कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ था, लेकिन अब यहां कूड़ा नहीं बल्कि बच्चों को उच्च शिक्षा दी जाएगी। यहां एक भव्य School का निर्माण होगा। CM केजरीवाल ने बताया कि मंजिला School में 9 Lab होंगी। जिसमें फिजिक्स (physics), केमिस्ट्री (chemistry) और कंप्यूटर की अलग-अलग Lab होंगी। इस सरकारी School में सभी सुविधाएं दी जाएंगी जो प्राइवेट School में भी नहीं होंगी।
अब बच्चों का भविष्य बनेगा : CM केजरीवाल
इस दौरान अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि पालम में पहले इस जगह पर कूड़ा-कचरा पड़ा रहता था। अब यहां कचरा नहीं, बल्कि बच्चों का भविष्य बनेगा, राष्ट्रिय निर्माण होगा। देश के किसी भी सरकारी School में जाकर देख सकते हो हमारी सरकार आने से पहले किसी भी सरकारी School में लैब नहीं थी। लेकिन इस School में उच्च शिक्षा के साथ तीन मंजिला स्कूल, लिफ्ट, AC हॉल की सुविधा होगी। लिफ्ट की सुविधा तो बड़े-बड़े School में भी नहीं है। यहं स्कूल दिल्ली का सबसे शानदार स्कूल होगा।
CM ने कहा कि School के शिलान्यास के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था, किसी को उम्मीद नहीं थी कि सरकारी School में भी बच्चों का भविष्य बनेगा। अब अल्प और गरीब वर्ग के बच्चों के सपने पुरे होंगे। आगे उन्होंने कहा कि देश आजादी के बाद 75 वर्ष पहले अगर सरकारी स्कूलों पर ध्यान दिया जाता तो देश में गरीबी नहीं होती।
उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने से देश का विकास होगा भाषण से नहीं
दिल्ली CM केजरीवाल ने कहा कि - एक गरीब परिवार में 10000 कमाने वाले का बेटा अगर Computer इंजीनियर बन जायेगा, तो 3 लाख रूपये महिना घर लाएगा, इससे गरीबी दूर होगी। उन्होंने कहा कि भाषण देने से गरीबी दूर नहीं होगी, शिक्षा से होगी। शिक्षा नीति को बढ़ावा देकर 10 वर्षो में देश की गरीबी को खत्म किया जा सकता है।
ED नोटिस को लेकर BJP पर साधा निशाना
केजरीवाल ने कहा कि देश की जनता के लिए कुछ भी करते हैं तो हमें रोकने के लिए केस किये गए। सारी एजेंसियां, पुलिस फाॅर्स मेरे पीछे लगा रखी हैं। कभी ED (Enforcement Directorate) नोटिस तो कभी सीबीआई (CBI) द्वारा नोटिस भेजा जाता है। ऐसा लगता है देश का सबसे बड़ा टेररिस्ट मैं ही हूं।
Subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि भगवान ने हर इंसान को किसी न किसी कारण से पृथ्वी पर भेजा है। भगवान ने उनको झूठे केस बनाने और निर्दोष को जेल में बंद करने के लिए भेजा है। और मुझे गरीब बच्चो के लिए स्कूल बनाने तथा गरीब लोगों की मदद के लिए भेजा है। उनको अपना काम करने दो, मैं अपना काम करूंगा।